सहारनपुर: जनपद के सरसावा वायुसेना स्टेशन में 'अपनी सेनाओ को जानिए' विषय पर आधारित क्षेत्र वासियों के लिए मेले का आयोजन किया गया. मेले में अत्याधुनिक तकनीकी से लैस हथियारों का प्रदर्शन किया गया. वहीं युद्ध के दौरान दुश्मन की सेना के छक्के छुड़ाने वाले हेलीकॉप्टर भी दिखाए गए.
कमिश्नर ने किया मेले का किया गया उद्घाटन
सरसावा के वायु सेना स्टेशन मैदान में आयोजित मेले का उद्घाटन मंडला आयुक्त संजय कुमार और एयर कमांडोर अजय शुक्ला वायु अफसर कमांडिंग वायुसेना स्टेशन सरसावा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस दौरान एयर कमोडोर शुक्ला ने बताया कि मेला लगाने के पीछे का उद्देश्य यह है कि प्रत्येक भारतवासी अपनी फौज के बारे में जाने कि किस तरह से विषम परिस्थितियों में रहकर वायु सैनिक अपने दिए गए टास्क को पूरा करते हैं और दुश्मन की सेना से लोहा लेते हैं. उन्होंने कहा कि आज भारतीय वायु सेना की गिनती विश्व की अन्य शक्तिशाली वायु सेनाओ में की जाती है.
बच्चों से देश सेवा के लिए हमेशा तैयार रहने का किया आह्वान
एयर कमोडोर शुक्ला ने उन्होंने मेला देखने आए जनपद के स्कूल कॉलेज से लगभग तीन हजार छात्र-छात्राओं को देश सेवा के लिए हमेशा तैयार रहने का आह्वान किया. इस दौरान मेले में शक्तिशाली मार्क अक्षमता वाले एएलएच हेलीकॉप्टर और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हेलीकॉप्टर का भी प्रदर्शन किया गया, जिन्हें देखकर मेले में आए छात्र-छात्राएं और गांववासी अभिभूत हो गए. छोटे-छोटे बच्चों ने घुड़सवारी का भी आनंद लिया.
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिला
एयर कमोडोर अजय शुक्ला ने बच्चों को वायु सेना में भर्ती के अवसरों के विषय में विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि खुले में कूड़ा कचरा नहीं डालना चाहिए क्योंकि कूड़े कचरे के ऊपर पक्षी उड़ते रहते हैं. इससे आसमान में उड़ रहे वायुयान को नुकसान हो सकता है. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए युवा वर्ग ने वायु सैनिको वायुयानों व उपकरणों एवं वायु सेना की जीवन शैली के बारे में जानकारी ली ने इस दौरन अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: सहारनपुर: युवती के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने 2 युवकों को भेजा जेल