सहारनपुर: कोरोना वायरस को लेकर भारत मे स्वास्थ विभाग अर्लट है. सहारनपुर के राजकीय शेखुल-हिन्द-मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इस आइसोलेशन वार्ड में दो डॉक्टर्स को तैनात किया गया है.
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अरविंद त्रिवेदी ने बताया कि कोरोना वायरस के मरीज राज्य में मिल रहे हैं. इसको देखते हुए सरकार ने 10 बेड वाले आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं. प्राप्त निर्देशानुसार यह आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.
पढ़ें: लखनऊ: अब मास्क की कमी पूरी करेंगे कैदी, डीजी जेल ने की पहल
इसके साथ ही वे बताते हैं कि अभी तक कोई भी संदिग्ध या संक्रमित मरीज नहीं आया है. फिर भी एहतियात के तौर पर जिन मरीजों को बुखार की शिकायत है उन्हे अलग रखा जा रहा है.