सहारनपुर: उपजिलाधिकारी ने जिले के सभी दुकानदारों को खुले मैदान में पटाखे बेचने के आदेश दिए हैं. जिलाधिकारी ने कहा है कि नगर के बाजारों में पटाखे नहीं बिकेंगे. जिसके बाद सभी दुकानदारों ने नगर के देवीकुंड मैदान में दुकानें लगानी शुरू कर दी हैं.
खुले में लगेंगी पटाखों की दुकानें
- देवबंद नगर के उप जिलाधिकारी राकेश कुमार ने नगर के मुख्य बाजारों में त्योहारों के मद्देनजर पटाखा दुकानदारों को खुले में पटाखे बेचने का आदेश दिया है.
- त्योहारों में बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से यह आदेश दिया गया है.
- स्थानीय दुकानदारों ने उपजिलाधिकारी के आदेश के बाद देवीकुंड मैदान में अपनी अपनी दुकानें लगानी शुरू कर दी हैं.
- पटाखा दुकानदार अंकित गुप्ता ने बताया कि पटाखों की बिक्री पर किसी प्रकार की कोई रोक नहीं है, जिसका फायदा उन्हें मिलने वाला है.