सहारनपुर: दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व पर रविवार को मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती हुई दिखी. सिद्धपीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर परिसर में सुबह तीन बजे से माता काली, माता अन्नपूर्णा और माता शाकुम्भरी के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचते रहे.
इसे भी पढे़ं:- सुलतानपुर में बैंकों का महाकुंभ, 2.4 हजार किसानों को मिले ऋण, खिले चेहरे
मंदिर परिसर में भक्तों की उमड़ी भीड़
देवबन्द नगर के देवीकुंड स्थित अति प्राचीनतम सिद्धपीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर में दुर्गा अष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ देखने को मिली. सुबह से ही यहां पर श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था.
मां बाला सुंदरी के अलावा मां महाकाली, मां शाकुंभरी और मां अन्नपूर्णा की पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने अपनी-अपनी मन्नते मांगी. इस दौरान श्रद्धालुओं ने कन्याओं का पूजन भी किया और उनको भोजन कराया.
सुबह तीन बजे से श्रद्धालु चले आ रहे हैं. हजारों श्रद्धालुओं ने अब तक माता के दर्शन कर लिए हैं. माता अन्नपूर्णा की पूजा करने वालों को कभी भी अन्न का कष्ट नहीं सहन पड़ता है. माता अन्नपूर्णा की कृपा सदा अपने भक्तों पर बनी रहती है.
-पंडित आकाश शर्मा, पुजारी, माता अन्नपूर्णा मन्दिर