सहारनपुर: जिले में मोबाइल चोरी होने की बढ़ रही घटनाओं को रोकने के लिए साइबर सेल सक्रियता से काम कर रहा है. पिछले 3 महीने में पुलिस ने साइबर सेल की मदद से 300 से ज्यादा मोबाइल बरामद किए है. पुलिस ने बरामद किए सभी मोबाइलों को उनके असली मालिकों तक भी पहुंचा दिया है.
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि आज के आधुनिक दौर में इंटरनेट का जितना फायदा है उतना ही इसके माध्यम से साइबर क्राइम भी बढ़ता जा रहा है. मोबाइल चोरी, मोबाइल छिनने के साथ मोबइल गुम होने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. पिछले कई महीनों से ये शिकायते पेडिंग चल रही थी.
ये भी पढ़ें: सहारनपुर: दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, 8 के खिलाफ मामला दर्ज
एसएसपी ने साइबर सेल और क्राइम ब्रांच को बुलाकर सख्त निर्देश दिए कि मोबाइल चोरी की सभी घटनाओं का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए. साइबर सेल ने अभियान चलाकर पिछले 3 महीनों में 300 से ज्यादा मोबाइल बरामद कर असली बिल के आधार मालिक तक पहुंचाने का काम किया है. वहीं कई मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.