सहारनपुर: सहारनपुर की गंगोह विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम आ गए हैं. यहां बीजेपी प्रत्याशी किरत सिंह ने बड़ी बड़ी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस प्रत्याशी को शिकस्त दी है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद के भाई नोमान मसूद को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है.
मतगणना के अंतिम राउंड में कांग्रेस को मिली बढ़त
बता दें कि सुबह मतगणना शुरू होते ही पहले राउंड से कांग्रेस प्रत्याशी नोमान मसूद बढ़त बनाए हुए थे. लगातार 25वें राउंड तक उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को पछाड़ते रहे, जबकि सपा प्रत्याशी इन्द्रसेन तीसरे और बसपा के इरशाद चौधरी चौथे नंबर पर आते रहे. जैसे जैसे मतगणना आखिरी राउंड की ओर बढ़ती गई कांग्रेस आगे और बीजेपी की चिंता बढ़ती गई.
इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: जैदपुर विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आज, 7 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप
आखरी पांच रांउड में बीजेपी के बूथ खुलने पर बीजेपी प्रत्याशी को बढ़त मिलनी शुरू हुई. 32वें राउंड में आकर बीजेपी प्रत्याशी किरत सिंह की जीत हुई. हार के बाद कांग्रेस प्रत्याशी नोमान मसूद ने सिर्फ शासन प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है बल्कि चुनाव आयोग में शिकायत करने की बात कही है. हार के बाद बाहर आये नोमान मसूद ने न सिर्फ मतगणना में गगड़बड़ी का आरोप लगाया है.