सहारनपुर: सहारनपुर से हरिद्वार-लक्सर और शामली रेलवे रूट पर पटरियों की मरम्मत के चलते 22 अक्टूबर तक के लिए 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए परिवहन निगम ने शामली और हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर बसों की संख्या बढ़ा दी है.
22 ट्रेनों के रद्द होने से बढ़ी परेशानी
सहारनपुर से हरिद्वार-लक्सर रेलवे मार्ग पर पटरियों की मरम्मत का कार्य चल रहा है, जिसके चलते रेलवे विभाग ने कई एक्सप्रेस ट्रेनों समेत 22 ट्रेनों को 22 अक्टूबर तक रद्द कर दिया है. हरिद्वार लक्सर मार्ग वाया मुरादाबाद बरेली के रास्ते लखनऊ, इलाहाबाद और गोरखपुर तक जाता है. इस मार्ग पर जाने वाले सभी रेल यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि लंबा सफर तो दूर, हरिद्वार तक भी ट्रेनें नहीं जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: त्योहारों के चलते अलर्ट पर प्रशासन, ड्रोन से हो रही निगरानी
यात्रियों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए सहारनपुर रोडवेज डिपो ने अतिरिक्त बसों को हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर लगा दिया है. अधिकारियों ने छोटे मार्गों से कम आमदनी वाली 15 बसों को हटाकर इस मार्ग पर लगा दिया है. इसके अलावा 5 बसें शामली मार्ग पर भेजी गई हैं. इसके अलावा यदि इस मार्ग पर जरूरत पड़ी तो और बसों की भी व्यवस्था कराई जाएगी. ताकि किसी भी यात्री को कोई असुविधा न होने पाए. इससे एक तो यात्रियों को बस सुविधा मिल जाएगी. दूसरा इन मार्गों पर बसों के संचालन से निगम की आमदनी भी बढ़ जाएगी.
सहारनपुर परिवहन निगम ने 12 दिन के लिए 15 बसों को कम आमदनी वाले रूट से हटाकर हरिद्वार मार्ग पर लगा दिया है, जबकि शामली रूट पर भी 5 बसें लगाई गई हैं. इन बसों की निगरानी के लिए 24 घन्टे एक कर्मचारी की तैनाती की गई है.
-मनोज कुमार पुंडीर, क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम