सहारनपुर: अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एसएसपी सहारनपुर एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं. एसएसपी ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया, जिसके अंतर्गत जिले से न सिर्फ 25 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है बल्कि 108 वांटेड अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाया विशेष अभियान
- जनपद सहारनपुर के सभी थानों में सैकड़ों मामलों में बड़ी संख्या में अभियुक्त वांछित चल रहे हैं.
- ये अभियुक्त न तो अदालत में पेश हो रहे हैं और ना ही इन्होंने अपनी जमानत कराई है.
- बड़े मामलों के वांछित चल रहे अभियुक्तों के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किए जा चुके हैं.
- इसके बावजूद ये अभियुक्त फरार चल रहे थे.
- एसएसपी सहारनपुर ने जिले भर में धरपकड़ अभियान चलाया.
- बुधवार की रात में विभिन्न थानों की पुलिस ने 108 वांछित चल रहे अभियुक्तों और 25 वारंटियों को गिरफ्तार किया है.
- 108 अभियुक्त वह हैं, जिन्हें 7 साल से कम की सजा मिली है.
- इन्हें गिरफ्तार करने के बाद थाने से ही जमानत दे जाएगी, वारंटियों को जेल भेजा जा रहा है.
- सबसे ज्यादा 54 अभियुक्तों की गिरफ्तारी सदर बाजार पुलिस ने की है.