ETV Bharat / state

बाप के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या, वारदात से सहमें लोग

यूपी के शामली में पिता के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या की वारदात सामने आई है. दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. पिता ने गांव के दो युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस की कई टीमें हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई हैं.

बेटे की गोली मारकर हत्या
बेटे की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 8:01 PM IST

शामली: यूपी में आपराधिक तत्व लगातार कानून व्यवस्था को चुनौती देते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शामली जिले के कैराना क्षेत्र में सामने आया है. यहां पर पिता के सामने दो युवकों ने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद पुलिस आरोपियों को सरगर्मी से तलाश रही है.

पिता के सामने की हत्या
दरअसल, शामली जिले के कैराना क्षेत्र के गांव भूरा निवासी किसान सुरेंद्र सोमवार की सुबह अपने छोटे बेटे अजय के साथ खेत से घर लौट रहा था. किसान का आरोप है कि इसी दौरान गांव के ही शुभम और सन्नी नाम के दो युवकों ने अचानक खेत से निकलकर उनका रास्ता रोक लिया. पिता ने पुलिस को बताया कि दोनों युवकों ने उसकी आंखों के सामने बेटे की तमंचे से गोलियां बरसाकर हत्या कर दी. गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास से गुजर रहे गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए थे, जिसके बाद आरोपी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात से गांव के लोग सहमे हुए हैं.

बेटे की गोली मारकर हत्या
क्या है हत्या की वजहपिता सुरेंद्र ने पुलिस को बताया है कि उसका पुत्र ग्राम समाज में एक पीड़ित लड़की को न्याय दिलाने के लिए मुकदमें में सहयोग कर रहा था. उसने बताया कि बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों द्वारा उसे भी लड़की के मुकदमें की पैरवी करने पर मौत के घाट उतारने की धमकी दी गई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

शामली जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि कैराना क्षेत्र के गांव भूरा में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की वारदात सामने आई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नियमानुसार डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पीडित परिवार की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर शुभम और सन्नी नाम के दो अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें- बहनोई का हाथ काटकर थैले में लेकर पहुंचा थाने

शामली: यूपी में आपराधिक तत्व लगातार कानून व्यवस्था को चुनौती देते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शामली जिले के कैराना क्षेत्र में सामने आया है. यहां पर पिता के सामने दो युवकों ने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद पुलिस आरोपियों को सरगर्मी से तलाश रही है.

पिता के सामने की हत्या
दरअसल, शामली जिले के कैराना क्षेत्र के गांव भूरा निवासी किसान सुरेंद्र सोमवार की सुबह अपने छोटे बेटे अजय के साथ खेत से घर लौट रहा था. किसान का आरोप है कि इसी दौरान गांव के ही शुभम और सन्नी नाम के दो युवकों ने अचानक खेत से निकलकर उनका रास्ता रोक लिया. पिता ने पुलिस को बताया कि दोनों युवकों ने उसकी आंखों के सामने बेटे की तमंचे से गोलियां बरसाकर हत्या कर दी. गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास से गुजर रहे गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए थे, जिसके बाद आरोपी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात से गांव के लोग सहमे हुए हैं.

बेटे की गोली मारकर हत्या
क्या है हत्या की वजहपिता सुरेंद्र ने पुलिस को बताया है कि उसका पुत्र ग्राम समाज में एक पीड़ित लड़की को न्याय दिलाने के लिए मुकदमें में सहयोग कर रहा था. उसने बताया कि बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों द्वारा उसे भी लड़की के मुकदमें की पैरवी करने पर मौत के घाट उतारने की धमकी दी गई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

शामली जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि कैराना क्षेत्र के गांव भूरा में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की वारदात सामने आई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नियमानुसार डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पीडित परिवार की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर शुभम और सन्नी नाम के दो अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें- बहनोई का हाथ काटकर थैले में लेकर पहुंचा थाने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.