ETV Bharat / state

शामली: रेलवे के अंडरपास बने तालाब, बड़े हादसे का इंतजार - Indian Railways

बारिश के मौसम में जिले में रेलवे के अंडरपास बड़ी मुसीबतें खड़ी करती नजर आ रहे हैं. पानी की निकासी का कोई इंतजाम नहीं होने की वजह से सभी अंडरपास तालाब बन गए हैं. इनसे होकर गुजरने वाले वाहन कई-कई फुट पानी में डूब जाते हैं. इससे लोगों की जानमाल का खतरा भी पैदा हो रहा है.

शामली में रेलवे के अंडरपास में भरा पानी.
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 11:39 PM IST

शामली: दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर रेलवे द्वारा रेलवे क्रासिंग को खत्म करने के उद्देश्य से भारी मात्रा में अंडरपास बनाए गए हैं, लेकिन ये अंडरपास निर्माण के बाद से ही विवादों में घिरे हुए हैं, क्योंकि निर्माण के दौरान इन अंडरपास में पानी निकासी की कोई सुविधा नहीं दी गई है. बारिश के मौसम में तो यहां हालात और खराब हो जाते हैं. वाहनों के पानी में डूबने से कई बार बड़ी फजीहत भी देखने को मिल चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है.

शामली में रेलवे के अंडरपास में भरा पानी.

पानी में डूबकर ठहर जाते हैं वाहन...

  • तालाब बने अंडरपास में कई बार बड़े वाहन कई-कई फुट पानी में डूबते नजर आए हैं.
  • यात्री बसें भी इन अंडरपास में फंस जाती हैं, जिसके चलते लोगों की जान पर बन आती है.
  • बारिश में सभी अंडरपास में 5 से 10 फुट पानी भर जाता है, जिसके चलते इनसे वाहन लेकर गुजरना नामुमकिन हो जाता है.

हो रहा बड़े हादसे का इंतजार...

  • तालाब बने अंडरपास, सुविधा के बजाए लोगों की परेशानियों को बढ़ाने का काम कर रहे हैं.
  • पानी के चलते अंडरपास ब्लाक होने की वजह से लोग रेलवे लाइन के ऊपर से वाहन लेकर गुजरने की जद्दोजहद करते हैं.
  • रेलवे लाइन के ऊपर से वाहनों के आवागमन के चलते कई बार जिले में बड़े हादसे भी देखने को मिल चुके हैं.
  • दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर बने दर्जनों अंडरपास का यही हाल है.

लोगों का कहना है कि शिकायत के बावजूद न तो रेलवे द्वारा कोई कार्रवाई की जा रही है और न ही स्थानीय जिला प्रशासन इसे लेकर गंभीर है.

शामली: दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर रेलवे द्वारा रेलवे क्रासिंग को खत्म करने के उद्देश्य से भारी मात्रा में अंडरपास बनाए गए हैं, लेकिन ये अंडरपास निर्माण के बाद से ही विवादों में घिरे हुए हैं, क्योंकि निर्माण के दौरान इन अंडरपास में पानी निकासी की कोई सुविधा नहीं दी गई है. बारिश के मौसम में तो यहां हालात और खराब हो जाते हैं. वाहनों के पानी में डूबने से कई बार बड़ी फजीहत भी देखने को मिल चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है.

शामली में रेलवे के अंडरपास में भरा पानी.

पानी में डूबकर ठहर जाते हैं वाहन...

  • तालाब बने अंडरपास में कई बार बड़े वाहन कई-कई फुट पानी में डूबते नजर आए हैं.
  • यात्री बसें भी इन अंडरपास में फंस जाती हैं, जिसके चलते लोगों की जान पर बन आती है.
  • बारिश में सभी अंडरपास में 5 से 10 फुट पानी भर जाता है, जिसके चलते इनसे वाहन लेकर गुजरना नामुमकिन हो जाता है.

हो रहा बड़े हादसे का इंतजार...

  • तालाब बने अंडरपास, सुविधा के बजाए लोगों की परेशानियों को बढ़ाने का काम कर रहे हैं.
  • पानी के चलते अंडरपास ब्लाक होने की वजह से लोग रेलवे लाइन के ऊपर से वाहन लेकर गुजरने की जद्दोजहद करते हैं.
  • रेलवे लाइन के ऊपर से वाहनों के आवागमन के चलते कई बार जिले में बड़े हादसे भी देखने को मिल चुके हैं.
  • दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर बने दर्जनों अंडरपास का यही हाल है.

लोगों का कहना है कि शिकायत के बावजूद न तो रेलवे द्वारा कोई कार्रवाई की जा रही है और न ही स्थानीय जिला प्रशासन इसे लेकर गंभीर है.

Intro:Up_sha_03_underpass_vis_upc10116

शामली जिले में बारिश के मौसम में रेलवे के अंडरपास बड़ी मुसीबतें खड़ी करती नजर आ रहे हैं. पानी की निकासी का कोई इंतजाम नही होने की वजह से सभी अंडरपास तालाब बन गए हैं, इनसे होकर गुजरने वाले वाहन कई—कई फुट पानी में डूब जाते हैं, इससे लोगों की जान—माल का खतरा भी पैदा हो रहा है. अंडरपास ब्लाक होने की वजह से लोगों को वाहनों समेत रेलवे क्रासिंग क्रास करनी पड़ रही है, जिसके चलते कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है.Body:
शामली: दिल्ली—सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर रेलवे द्वारा रेलवे क्रासिंग को खत्म करने के उद्देश्य से भारी मात्रा में अंडरपास बनाए गए हैं, लेकिन यें अंडरपास निर्माण के बाद से ही विवादों में घिरे हुए हैं, क्योंकि निर्माण के दोरान इन अंडरपास में पानी निकासी की कोई सुविधा नही दी गई है. बारिश के मौसम में तो यहां हालात ओर खराब हो जाते हैं. वाहनों के पानी में डूबने से कई बार बड़ी फजीहत भी देखने को मिल चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी कोई समाधान नही हो पा रहा है.

डूबकर पानी में ठहर जाते हैं वाहन
. तालाब बने अंडरपास में कई बार बड़े वाहन कई—कई फुट पानी में डूबते नजर आए हैं.

. कई बार तो यात्री बसें भी इन अंडरपास में फंस जाती है, जिसके चलते लोगों की जान पर बन आती है.

. बारिश में सभी अंडरपास में 5 से 10 फुट पानी भर जाता है, जिसके चलते इनसे वाहन लेकर गुजरना नामुमकिन हो जाता है. Conclusion:
हो रहा बड़े हादसे का इंतजार
. तालाब बने अंडरपास सुविधा के बजाए लोगों की परेशानियों को बढ़ाने का काम कर रहे हैं.

. पानी के चलते अंडरपास ब्लाक होने की वजह से लोग रेलवे लाइन के ऊपर से वाहन लेकर गुजरने की जद्दोजहद करते हैं.

. रेलवे लाइन के ऊपर से वाहनों के आवागमन के चलते कई बार जिले में बड़े हादसे भी देखने को मिल चुके हैं.

. दिल्ली—सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर बने दर्जनों अंडरपास का यही हाल है.

. लोगों का कहना है कि शिकायत के बावजूद न तो रेलवे द्वारा कोई कार्रवाई की जा रही है और न ही स्थानीय जिला प्रशासन इसे लेकर गंभीर है.

बाइट: पप्पू, स्थानीय निवासी थानाभवन।
बाइट: रजनीश सैनी स्थानीय निवासी थानाभवन।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.