शामली: दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर रेलवे द्वारा रेलवे क्रासिंग को खत्म करने के उद्देश्य से भारी मात्रा में अंडरपास बनाए गए हैं, लेकिन ये अंडरपास निर्माण के बाद से ही विवादों में घिरे हुए हैं, क्योंकि निर्माण के दौरान इन अंडरपास में पानी निकासी की कोई सुविधा नहीं दी गई है. बारिश के मौसम में तो यहां हालात और खराब हो जाते हैं. वाहनों के पानी में डूबने से कई बार बड़ी फजीहत भी देखने को मिल चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है.
पानी में डूबकर ठहर जाते हैं वाहन...
- तालाब बने अंडरपास में कई बार बड़े वाहन कई-कई फुट पानी में डूबते नजर आए हैं.
- यात्री बसें भी इन अंडरपास में फंस जाती हैं, जिसके चलते लोगों की जान पर बन आती है.
- बारिश में सभी अंडरपास में 5 से 10 फुट पानी भर जाता है, जिसके चलते इनसे वाहन लेकर गुजरना नामुमकिन हो जाता है.
हो रहा बड़े हादसे का इंतजार...
- तालाब बने अंडरपास, सुविधा के बजाए लोगों की परेशानियों को बढ़ाने का काम कर रहे हैं.
- पानी के चलते अंडरपास ब्लाक होने की वजह से लोग रेलवे लाइन के ऊपर से वाहन लेकर गुजरने की जद्दोजहद करते हैं.
- रेलवे लाइन के ऊपर से वाहनों के आवागमन के चलते कई बार जिले में बड़े हादसे भी देखने को मिल चुके हैं.
- दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर बने दर्जनों अंडरपास का यही हाल है.
लोगों का कहना है कि शिकायत के बावजूद न तो रेलवे द्वारा कोई कार्रवाई की जा रही है और न ही स्थानीय जिला प्रशासन इसे लेकर गंभीर है.