शामली: मुरादनगर में हुआ हादसा कई परिवारों को ताउम्र का जख्म दे गया है. इनमें शामली के मोहल्ला दयानंदनगर का भी एक परिवार शामिल है. यहां रहने वाले पिता-पुत्र अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुरादनगर गए थे. हादसे में इन दोनों की भी मौत हो गई. दोनों के मारे जाने की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया.
एक साल पहले हुई थी शादी
मुरादनगर हादसे में पिता विनोद के साथ मरने वाले अक्षय की एक साल पहले ही शादी हुई थी. परिजनों के मुताबिक विनोद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में काम करते थे. अक्षय इंजनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद एक कंपनी में काम कर रहा था. पिता-पुत्र की आकस्मिक मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है. परिवार में कमाने वाले दोनों लोगों की एक साथ मौत हो गई. आस-पड़ोस के लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं. उप्र के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने भी परिवार के लोगों से फोन पर वार्ता की और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.
शव पहुंचने पर मचा कोहराम
सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद पिता विनोद और बेटे अक्षय के शव शामली के मोहल्ला दयानंदनगर में पहुंचे. पिता-पुत्र के शव को एक साथ देखकर परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. धार्मिक संस्कार के बाद दोनों अर्थियां एक साथ उठी, तो हर किसी की आंखों में आंसू थे. इसके बाद गमगीन माहौल में पिता-पुत्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया. अंतिम संस्कार में भारी भीड़ उमड़ने के चलते पुलिस बल और अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.
पुलिस ने किया रूट डायवर्ट
मुरादनगर में हुए भीषण हादसे में 25 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. कई लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए. गुस्साए परिजनों ने गाजियाबाद से मुरादनगर में रोड को जाम कर दिया. इसके कारण NH-58 पर वाहनों की रफ्तार कम हो गई. इसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने मेरठ की ओर आने वाले वाहनों को रोक दिया, क्योंकि मुरादनगर में परिजनों ने शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया था. अब मेरठ की ट्रैफिक पुलिस भी अलर्ट हो गई है. इसके चलते मेरठ के परतापुर से गाजियाबाद की ओर जाने वाले ट्रैफिक को भी रोक दिया गया है. साथ ही हल्के वाहनों को रूट डायवर्ट कर निकाला जा रहा है. वाहनों को अब दिल्ली की ओर जाने के लिए हापुड़ के रास्ते भेजा जा रहा है.