ETV Bharat / state

होटल पर थूक लगाकर तंदूरी रोटी पकाने का वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार - थूक लगी रोटी

मेरठ, गाजियाबाद और दिल्ली के बाद अब शामली में भी शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. जिले में एक होटल पर कर्मचारी के थूक लगाकर तंदूरी रोटी पकाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

थूक लगाकर रोटी पकाने का मामला.
थूक लगाकर रोटी पकाने का मामला.
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 4:19 AM IST

Updated : Apr 4, 2021, 6:50 AM IST

शामली: थूक लगाकर तंदूरी रोटी बनाने के मामले देश के कई स्थानों से सामने आ चुके हैं. शामली के एक होटल का भी ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दो शख्स रोटी बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इनमें से एक शख्स रोटी पर थूकता हुआ प्रतीत हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है.

तंदूरी रोटी पर थूक लगाने का वायरल वीडियो.

तंदूरी रोटी पर थूक लगाकर पकाने का वीडियो वायरल

पुलिस के मुताबिक वायरल वीडियो जिला मुख्यालय शामली के फव्वारा चौक पर स्थित अंसारी होटल का बताई जा रहा है. वायरल वीडियो किन्हीं अज्ञात लोगों द्वारा होटल के बाहर खड़ी कार से रिकार्ड किया गया है, जिसमें होटल पर दो लोग रोटी बनाते नजर आ रहे हैं. शहर कोतवाली के पुलिस उप निरीक्षक खुर्शीद आलम के मुताबिक वायरल वीडियो की जांच में मामला सही पाया गया है.

दो लोगों को किया गया गिरफ्तार

वीडियो वायरल होने के बाद शहर कोतवाली पुलिस ने अंसारी होटल पर कारीगर का काम करने वाले खेड़ी करमू गांव के शाबाज उर्फ सावेज समेत शहर के मोहल्ला आजाद चौक में किराए के मकान पर रहने वाले खतौली निवासी एजाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों ने मास्क भी नहीं लगा रखा है. इसके साथ ही रोटी पर थूक कर रोटी पकाते दिख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : थूक लगाकर तंदूरी रोटी सेंकने वाले पर रासुका की कार्रवाई

इन धाराओं में दर्ज किया मुकदमा

वायरल वीडियो के मामले में शहर कोतवाली पर तैनात पुलिस उपनिरीक्षक खुर्शीद अली द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. यह मुकदमा आईपीसी की धारा 269 और 270 समेत महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 के तहत दर्ज किया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि होटल के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई अभी प्रकाश में नहीं आई है.

क्या हैं आईपीसी की धारा 269 और 270

आईपीसी की धारा 269 और 270 दोनों ही भारतीय दंड संहिता के 14वें अध्याय के अंतर्गत आती हैं. इन धाराओं में स्वास्थ्य, सुविधा, सुरक्षा, शालीनता और नैतिकता को प्रभावित करने वाले अपराधों का उल्लेख किया गया है. आईपीसी की धारा 269 का अर्थ किसी बीमारी को फैलाने के लिए किया गया गैर जिम्मेदाराना काम है. इससे किसी अन्य व्यक्ति की जान को खतरा हो सकता है. इस धारा के तहत अपराधी को छह महीने की जेल या जुर्माना या फिर दोनों की सजा हो सकती है.

इसके अलावा आईपीसी की धारा 270 का अर्थ किसी जानलेवा बीमारी को फैलाने के लिए किया गया घातक या फिर नुकसानदायक काम होता है. इस काम से किसी अन्य व्यक्ति की जान को खतरा हो सकता है. इस धारा के तहत नुकसानदेह शब्द यें दर्शाता है कि आरोपी ने जानबूझकर ये कदम उठाया है. दोनों ही धाराओं में सजा की अवधि लगभग समान है.

शामली: थूक लगाकर तंदूरी रोटी बनाने के मामले देश के कई स्थानों से सामने आ चुके हैं. शामली के एक होटल का भी ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दो शख्स रोटी बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इनमें से एक शख्स रोटी पर थूकता हुआ प्रतीत हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है.

तंदूरी रोटी पर थूक लगाने का वायरल वीडियो.

तंदूरी रोटी पर थूक लगाकर पकाने का वीडियो वायरल

पुलिस के मुताबिक वायरल वीडियो जिला मुख्यालय शामली के फव्वारा चौक पर स्थित अंसारी होटल का बताई जा रहा है. वायरल वीडियो किन्हीं अज्ञात लोगों द्वारा होटल के बाहर खड़ी कार से रिकार्ड किया गया है, जिसमें होटल पर दो लोग रोटी बनाते नजर आ रहे हैं. शहर कोतवाली के पुलिस उप निरीक्षक खुर्शीद आलम के मुताबिक वायरल वीडियो की जांच में मामला सही पाया गया है.

दो लोगों को किया गया गिरफ्तार

वीडियो वायरल होने के बाद शहर कोतवाली पुलिस ने अंसारी होटल पर कारीगर का काम करने वाले खेड़ी करमू गांव के शाबाज उर्फ सावेज समेत शहर के मोहल्ला आजाद चौक में किराए के मकान पर रहने वाले खतौली निवासी एजाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों ने मास्क भी नहीं लगा रखा है. इसके साथ ही रोटी पर थूक कर रोटी पकाते दिख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : थूक लगाकर तंदूरी रोटी सेंकने वाले पर रासुका की कार्रवाई

इन धाराओं में दर्ज किया मुकदमा

वायरल वीडियो के मामले में शहर कोतवाली पर तैनात पुलिस उपनिरीक्षक खुर्शीद अली द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. यह मुकदमा आईपीसी की धारा 269 और 270 समेत महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 के तहत दर्ज किया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि होटल के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई अभी प्रकाश में नहीं आई है.

क्या हैं आईपीसी की धारा 269 और 270

आईपीसी की धारा 269 और 270 दोनों ही भारतीय दंड संहिता के 14वें अध्याय के अंतर्गत आती हैं. इन धाराओं में स्वास्थ्य, सुविधा, सुरक्षा, शालीनता और नैतिकता को प्रभावित करने वाले अपराधों का उल्लेख किया गया है. आईपीसी की धारा 269 का अर्थ किसी बीमारी को फैलाने के लिए किया गया गैर जिम्मेदाराना काम है. इससे किसी अन्य व्यक्ति की जान को खतरा हो सकता है. इस धारा के तहत अपराधी को छह महीने की जेल या जुर्माना या फिर दोनों की सजा हो सकती है.

इसके अलावा आईपीसी की धारा 270 का अर्थ किसी जानलेवा बीमारी को फैलाने के लिए किया गया घातक या फिर नुकसानदायक काम होता है. इस काम से किसी अन्य व्यक्ति की जान को खतरा हो सकता है. इस धारा के तहत नुकसानदेह शब्द यें दर्शाता है कि आरोपी ने जानबूझकर ये कदम उठाया है. दोनों ही धाराओं में सजा की अवधि लगभग समान है.

Last Updated : Apr 4, 2021, 6:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.