शामली: जिले में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में एक लोहा व्यापारी सहित पूर्व प्रधान की उपचार के दौरान दिल्ली और मेरठ में मौत हो गई. इसके अलावा जिले में कोरोना वायरस के छह नए केस सामने आए हैं.
जिले के एक लोहा व्यापारी की दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई, जबकि एक पूर्व ग्राम प्रधान ने भी मेरठ में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. मौत का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही लगातार सामने आ रहे कोरोना वायरस के मरीजों के कारण लोगों में दहशत पैदा हो रही है.
जिला मुख्यालय स्थित वीवी इंटर कॉलेज रोड पर लोहे का बड़ा कारोबार करने वाले 58 वर्षीय पवन कुमार गर्ग को पिछले दिनों बुखार आया था. परिजनों ने उन्हें एक सप्ताह पूर्व दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां पर हुई जांच में लोहा व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. दिल्ली में ही उपचार के दौरान लोहा व्यापारी की मौत गई. इसके अलावा लांक गांव के पूर्व प्रधान शोकेंद्र मलिक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. मेरठ मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान पूर्व प्रधान की भी मौत हो गई. अधिकारियों के मुताबिक दोनों शवों का प्रोटोकॉल के अनुसार दिल्ली और मेरठ में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया.
छह नए मरीज आए सामने, 28 डिस्चार्ज
डीएम जसजीत कौर ने बताया कि जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को जिले में कोरोना वायरस के छह नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. पॉजिटिव मरीजों को जिले के एल-1, कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीएम ने बताया कि कोविड अस्पताल में भर्ती 28 कोरोना मरीज रिकवर भी हुए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके साथ ही जिले में अब कोरोना वायरस के एक्टिव केस 105 रह गए हैं. जिले में स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक एसिम्टोमैटिक मरीजों को होम आइसोलेशन की सुविधा भी दी जा रही है.