शामली: जिले में दो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति है. कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद दो भाइयों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है.
![two more corona positive case found in shamali](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02:11_up-sha-02-corona-brothers-pic-upc10116_01062020133136_0106f_1590998496_986.jpg)
जनपद में दो नये कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. दोनों लोग नोएडा में कोई नौकरी करते थे और हाल ही में शामली आए थे. इन लोगों का सैंपल 28 तारीख को लिया गया था, जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इन दोनों मरीजों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
जसजीत कौर, डीएम