ETV Bharat / state

शामली: धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की वारदात का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - शामली समाचार

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की वारदात का खुलासा हुआ है. आरोपियों के रूप में पुलिस ने दो नशेड़ियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि धार्मिक स्थल में घुसने का विरोध करने पर दोनों ने रात के समय तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया था.

धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ के आरोप में दो गिरफ्तार
धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ के आरोप में दो गिरफ्तार
author img

By

Published : May 18, 2020, 10:00 AM IST

शामली: जिले के खेडी बैरागी गांव में धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की वारदात का खुलासा हुआ है. गांव के ही दो लोगों ने धार्मिक स्थल में घुसने से रोकने पर तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का चालान कर दिया है.

क्या है पूरा मामला

14 मई को जिले के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव खेडी बैरागी में धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की वारदात सामने आई थी. धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ के बाद लोगों में सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रतिमा की मरम्मत कराई थी.

इस वारदात में धार्मिक स्थल के प्रबंधक अनिल कुमार द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने गांव खेडी बैरागी के ही दो लोगों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया है.

पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार आरोपी खेड़ी बैरागी निवासी मिंटू और पुष्पेंद्र नशेड़ी किस्म के व्यक्ति है. 14 मई की शाम को वे नशे की हालत में धार्मिक स्थल पर पहुंचे थे. आरोपी चारपाई निकालकर वहीं पर लेट गए थे. धार्मिक स्थल की देखरेख करने वाले अनिल कुमार द्वारा उन्हें वहां से भगा दिया गया था. पुलिस के अनुसार इसी के चलते खुद को अपमानित महसूस करने पर आरोपियों ने रात के समय तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया.

जिले के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव खेडी बैरागी में धार्मिक स्थल पर हुई तोडफोड़ की वारदात में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी नशे के आदि बताए जा रहे हैं, जिनके द्वारा पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया गया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

-विनीत जायसवाल, एसपी, शामली

ये भी पढ़ें- शामली में दो तस्कर गिरफ्तार, 5 लाख की अफीम बरामद

शामली: जिले के खेडी बैरागी गांव में धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की वारदात का खुलासा हुआ है. गांव के ही दो लोगों ने धार्मिक स्थल में घुसने से रोकने पर तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का चालान कर दिया है.

क्या है पूरा मामला

14 मई को जिले के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव खेडी बैरागी में धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की वारदात सामने आई थी. धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ के बाद लोगों में सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रतिमा की मरम्मत कराई थी.

इस वारदात में धार्मिक स्थल के प्रबंधक अनिल कुमार द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने गांव खेडी बैरागी के ही दो लोगों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया है.

पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार आरोपी खेड़ी बैरागी निवासी मिंटू और पुष्पेंद्र नशेड़ी किस्म के व्यक्ति है. 14 मई की शाम को वे नशे की हालत में धार्मिक स्थल पर पहुंचे थे. आरोपी चारपाई निकालकर वहीं पर लेट गए थे. धार्मिक स्थल की देखरेख करने वाले अनिल कुमार द्वारा उन्हें वहां से भगा दिया गया था. पुलिस के अनुसार इसी के चलते खुद को अपमानित महसूस करने पर आरोपियों ने रात के समय तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया.

जिले के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव खेडी बैरागी में धार्मिक स्थल पर हुई तोडफोड़ की वारदात में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी नशे के आदि बताए जा रहे हैं, जिनके द्वारा पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया गया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

-विनीत जायसवाल, एसपी, शामली

ये भी पढ़ें- शामली में दो तस्कर गिरफ्तार, 5 लाख की अफीम बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.