शामली: जनपद पुलिस ने मेरठ जोन के टॉप-10 अपराधियों में शामिल 25 हजार के इनामी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से अवैध असलहा, नशीले पदार्थ और चोरी की बाइक बरामद की गई है. आरोपी जनपद समेत प्रदेश के विभिन्न स्थानों और दूसरे राज्यों में वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की मुश्किलें बढ़ा रहा था.
चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
झिंझाना थाना पुलिस क्षेत्र के खानपुर कलां और डेरा भगीरथ मार्ग पर चेकिंग कर रही थी. इसी बीच पुलिस की टीम को देखकर बाइक सवार बदमाश ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश के रूप में खानपुर कलां निवासी संजू उर्फ संजय को गिरफ्तार कर लिया. जोकि झिंझाना थाना क्षेत्र का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है. बदमाश की कुण्डली खंगालने पर पुलिस को उसके खिलाफ संगीन धाराओं में 13 मुकदमे दर्ज होने की जानकारी मिली. बदमाश के कब्जे से तमंचा, कारतूस और पांच किलो डोडा पाउडर बरामद हुआ है.
लंबा-चौड़ा है आपराधिक इतिहास
एसपी नित्यानंद राय ने बताया कि गिरफ्तार किया गया अपराधी संजू मेरठ जोन के टॉप 10 बदमाशों की सूची में शामिल है. थाना झिंझाना का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर होने के साथ ही उसपर जनपद फतेहपुर के थाना जीआरपी से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है. गिरफ्तार बदमाश हरियाणा के रोहतक के थाना जीआरपी और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से चेन स्नैचिंग, डकैती और लूट के कई मामलों में वांछित चल रहा था.