शामलीः जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र में रविवरा को चलते टैंपो से अचानक गिरे सामान को बचाने के चक्कर में पीछे चल रहा टैंपो डिवाइडर से टकराकर पलट गया. हादसे में टैंपो सवार एक वृद्ध महिला की नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, मामला जिले की कैराना कोतवाली क्षेत्र के पानीपत रोड गांव पंजीठ तिराहे के निकट का है. बताया जा रहा है कि रविवार को दो टैंपो कैराना से पानीपत की ओर जा रहे थे. इसी दौरान एक टैंपो की छत पर रखा सामान का प्लास्टिक का कट्टा अचानक सड़क पर गिर गया, जिस कारण पीछे चल रहे टैंपो के चालक ने बचाने का प्रयास किया, तो संतुलन खो बैठा. इसके बाद टैंपो डिवाइडर से टकराकर पलट गया, जिसमें नीचे दबने से टैंपो सवार एक 65 वर्षीय महिला सहित लक्ष्मण और हरीशचंद्र निवासीगण गांव खराना थाना कुदरा जिला भभुवा बिहार घायल हो गए.
हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने महिला और दोनों युवकों को कैराना के सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और घायल युवकों का उपचार शुरू किया गया. वहीं, पुलिस ने मृतका की शिनाख्त कराने के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी. इसके बाद शव को कब्जे में ले लिया गया. सीएचसी कैराना के इमरजेंसी कक्ष में मौजूद डॉ. विकास चंद ने बताया कि वृद्धा की मौत हो चुकी है. कोतवाली कैराना प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि मृतका की शिनाख्त नहीं होने पर शव को मोर्चरी के लिए भिजवाया गया है. शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.