शामली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोविड केयर फंड के नाम से एक फंड बनाया है, जिसमें कोरोना वायरस की महामारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को विकसित करने के लिए फंड जुटाया जा रहा है. प्रदेश के गन्ना विभाग की ओर से मंत्री सुरेश राणा ने इस फंड में साढ़े आठ करोड़ की धनराशि का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा है.
लखनऊ में सौंपा गया चेक
गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि गन्ना विभाग की ओर से कोविड फंड के लिए 8 करोड़ 51 लाख 501 रुपये की धनराशि जुटाई गई है. धनराशि का चेक गुरुवार को गन्ना मंत्री ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेंट किया. सुरेश राणा शामली जिले की थानाभवन विधानसभा से विधायक भी हैं, उनके द्वारा जिला स्तर पर भी कोरोना के मद्देनजर लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है. जनता की सहूलियत के लिए समय-समय पर उनके द्वारा जिलाधिकारी जसजीत कौर को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-कोरोना वॉरियर्स: परिवार से मिले हो गया एक महीना, फर्ज के आगे नही डिगे कदम
जनता से भी की अपील
कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि इस समय देश और प्रदेश में कोरोना वायरस ने एक बड़ी समस्या का रूप ले लिया है, जिसके प्रकोप से जनता को बचाने के लिए सरकार उचित उपाय कर रही है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि नागरिक मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में दान दें, जिससे की प्रदेश सरकार धनराशि को महामारी से निपटने में लगा सके.