ETV Bharat / state

शामली की सड़कों पर दौड़ रहा 'आवारा आतंक', खौफ के साए में लोग - शामली में कुत्तों का आतंक

यूपी के शामली जिले में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. हालत यह है कि एआरवी इंजेक्शन लगवाने के लिए लोग अस्तपाल में कतारों में खड़े नजर आते हैं. आवारा कुत्ते एक दिन में कई लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.

राहगीरों को बना रहे अपना शिकार
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 1:09 PM IST

शामली: जिले के लोगों को न तो आवारा गोवंश से निजात मिल पा रही है और ना ही आवारा कुत्तों से. हिंसक हो चुके आवारा कुत्ते लगातार लोगों पर हमला कर रहे हैं. कुत्तों के काटने के बाद लोग सरकारी अस्पतालों में लाइन लगाकर इंजेक्शन लगवाते नजर आ रहे हैं.

राहगीरों को बना रहे अपना शिकार
राहगीर हो रहे कुत्तों का शिकार
  • जिले में रोजाना कई लोग आवारा कुत्तों का शिकार बन रहे हैं.
  • आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ने के साथ ही इनके हमले भी बढ़ रहे हैं.
  • सरकारी अस्पतालों में भी कुत्ते के शिकार मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
  • नागरिकों द्वारा लगातार शिकायतें किए जाने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.


काटने पर यह करें उपचार

  • डॉक्टरों के मुताबिक अगर कोई कुत्ता या बंदर काट ले तो उस स्थान पर कार्बोलिक एसिड से धोना चाहिए.
  • धोते समय पानी की तेज धार घाव वाले स्थान पर डालनी चाहिए और तत्काल ही टिटनेस इंजेक्शन लगवाना चाहिए.
  • इसके साथ ही अगर कुत्ता या जानवर 10 दिन के अंदर मर जाता है तो एंटी रैबीज के इंजेक्शन लगवाने चाहिए.

शामली: जिले के लोगों को न तो आवारा गोवंश से निजात मिल पा रही है और ना ही आवारा कुत्तों से. हिंसक हो चुके आवारा कुत्ते लगातार लोगों पर हमला कर रहे हैं. कुत्तों के काटने के बाद लोग सरकारी अस्पतालों में लाइन लगाकर इंजेक्शन लगवाते नजर आ रहे हैं.

राहगीरों को बना रहे अपना शिकार
राहगीर हो रहे कुत्तों का शिकार
  • जिले में रोजाना कई लोग आवारा कुत्तों का शिकार बन रहे हैं.
  • आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ने के साथ ही इनके हमले भी बढ़ रहे हैं.
  • सरकारी अस्पतालों में भी कुत्ते के शिकार मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
  • नागरिकों द्वारा लगातार शिकायतें किए जाने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.


काटने पर यह करें उपचार

  • डॉक्टरों के मुताबिक अगर कोई कुत्ता या बंदर काट ले तो उस स्थान पर कार्बोलिक एसिड से धोना चाहिए.
  • धोते समय पानी की तेज धार घाव वाले स्थान पर डालनी चाहिए और तत्काल ही टिटनेस इंजेक्शन लगवाना चाहिए.
  • इसके साथ ही अगर कुत्ता या जानवर 10 दिन के अंदर मर जाता है तो एंटी रैबीज के इंजेक्शन लगवाने चाहिए.
Intro:Up_sha_02_stray_terror_vis_upc10116

यूपी के शामली जिले में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है है. हालात यह है कि एआरवी इंजैक्शन लगवाने के लिए लोग अस्तपालों की कतारों में खड़े नजर आते हैं. कुत्ते एक दिन में दर्जनों लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. Body:शामली: जिले के लोगों को न तो आवारा गौवंश से निजात मिल पा रही है, न ही आवारा कुत्तों से. हिसंक हो चुके आवारा कुत्ते लगातार लोगों पर हमला कर रहे हैं. कुत्तों के काटने के बाद लोग सरकारी अस्पतालों में लाइन लगाकर इंजेक्शन लगवाते नजर आ रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?
. जिले में रोजाना दर्जनों लोग आवारा कुत्तों का शिकार बन रहे हैं.

. आवारा कुत्तों की इनकी संख्या बढ़ने के साथ ही इनके हमले में बढ़ रहे हैं.

. सरकारी अस्पतालों में भी कुत्ते के शिकार मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

. नागरिकों द्वारा लगातार शिकायतें किए जाने के बावजूद भी कोई सुनवाई नही हो रही है.

काटने पर यह करें उपचार
डाक्टरों के मुताबिक अगर कोई कुत्ता या बंदर काट ले तो उस स्थान पर कार्बोलिक एसिड से धोना चाहिए. धोते समय पानी की तेज धार घाव वाले स्थान पर डालनी चाहिए और तत्काल ही टिटनेस इंजेक्शन लगवाना चाहिए. इसके साथ ही अगर कुत्ता या जानवर 10 दिन के अंदर मर जाता है, तो एंटी रैबीज के इंजेक्शन लगवाने चाहिए.Conclusion:इन्होंने कहा—
कुत्तों की संख्या बढ़ने की वजह लोग एआरवी के इंजैक्शन लगवाने के लिए अस्पताल पहुंचते हैं. इसमें नए मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. कुत्ते काटने के बाद सावधानी बरतने हुए ईलाज की जरूरत होती है. साथ में कुत्ते को भी वॉच किया जाता है.
— डा. दिग्विजय, सरकारी चिकित्सक, सीएचसी कांधला

बाइट: डा. दिग्विजय, सरकारी चिकित्सक, सीएचसी कांधला

नोट: खबर रैप से भेजी गई है।

रिपोर्टर: सचिन शर्मा
7017123406
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.