शामली: जिले में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कैराना में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक इनोवा गाड़ी से 1.10 करोड़ की स्मैक बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो अन्य नशा तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहे.
यह भी पढ़ें: शामली से जुड़े दरभंगा ब्लास्ट के तार, पुलिस और एजेंसियों के हत्थे चढ़े दो संदिग्ध
यह है पूरा मामला
शुक्रवार को जिले के कैराना में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध इनोवा गाड़ी को रूकने का इशारा किया. पुलिस को देखकर गाड़ी में सवार दो लोग नीचे कूदकर भाग गए. हरकत में आए पुलिसकर्मियों ने गाड़ी में सवार दो अन्य लोगों को दबोच लिया. तलाशी लेने पर इनोवा गाड़ी से तकरीबन 1 किलो 100 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. बरामद हुई स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड़ 10 लाख रुपये बताई जा रही है.
नशा तस्करी की वारदात में पुलिस ने मन्ना माजरा निवासी मुबारिक और बाढ़ी माजरा गंगोह निवासी जावेद को गिरफ्तार करने का दावा किया है, जबकि मौके से फरार अपने साथियों की जानकारी धलपड़ा गंगोह निवासी महरबान और बाढ़ी माजरा निवासी परवेज चौधरी के नाम की जानकारी गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को दी है.
बरेली से आई थी खेप
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने बताया है कि वे नशे की इस बड़ी खेप को बरेली के फरीदपुर कस्बे से इस्तियाक नाम के व्यक्ति से लेकर आए थे. इस्तियाक नशे का बड़ा हैंडलर बताया जा रहा है. जिसके द्वारा कैराना, झिंझाना, गंगोह और सहारनपुर समेत वेस्ट यूपी के विभिन्न स्थानों पर स्मैक की सप्लाई की जाती है. नशा तस्करों ने बताया कि इस्तियाक उन्हें माल की सप्लाई फरीदपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के आस-पास करता है. वे माल खरीदने और बेचने के लिए सिर्फ मोबाइल फोन से ही संपर्क करते हैं.
एसपी ने गठित की टीम
एक करोड़ से अधिक की स्मैक पकड़े जाने के बाद एसपी शामली सुकीर्ति माधव ने इस पूरे रैकेट में सम्मलित लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए थाना कैराना की एक टीम को लगाया है. टीम को नेटवर्क की मदद से स्मैक के अवैध कारोबार एवं सप्लाई में लगे लोगों की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए हैं.