ETV Bharat / state

शामली हादसा: 24 घंटे चला सर्च ऑपरेशन, सभी छह शव बरामद

यूपी के शामली में हुए दर्दनाक हादसे में 24 घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद सभी छह शव यमुना नदी से निकाल लिए गए हैं. मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है.

छह शव यमुना नदी से निकाल लिए गए.
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 5:08 PM IST

शामली: जिले के कैराना क्षेत्र में रविवार को मलकपुर के 18 युवक जागरण की हवन सामग्री विसर्जित करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान नहाते समय सात युवक गहरे पानी में डूब गए थे. उनमें से एक को किसानों ने बचा लिया था, जबकि छह अन्य गहरे पानी में डूब गए थे. सभी शवों की तलाश में एसडीआरएफ, पीएसी की टीम और लोकल गोताखोरों को लगाया गया था. 24 घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद सोमवार की दोपहर एक बजे तक यमुना से सभी शव निकाल लिए गए हैं.

छह शव यमुना नदी से निकाल लिए गए.

क्या है पूरा मामला

  • कैराना के गांव मलकपुर में गोगा म्हाड़ी पर शनिवार की रात जागरण का आयोजन किया गया था.
  • रविवार दोपहर करीब 12 बजे गांव के 18 युवक हवन की राख को पास के गांव मोहम्मदपुर राई में यमुना नदी में विसर्जित करने के लिए आए थे.
  • नहाते वक्त अनुज, भारत, विशाल, महेश, रोबिन, शुभम, अजय गहरे कुंड में डूबने पर किनारे बैठे उनके साथियों ने शोर मचा दिया.
  • आसपास काम कर रहे किसान तुरंत यमुना की ओर दौड़ पड़े.
  • किसानों ने अजय को सकुशल बाहर निकाल लिया, कुछ देर बाद अनुज, भारत और विशाल के शव भी बरामद हो गए थे.
  • अन्य तीन युवकों के शवों की तलाश के लिए एसडीआरएफ, पीएसी फ्लड टीम और लोकल गोताखोरों को लगाया गया था.
  • सोमवार की दोपहर करीब एक बजे तक चले लंबे सर्च ऑपरेशन के बाद महेश, रोबिन और शुभम के शवों को भी यमुना से बरामद कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें- शामली: यमुना में डूबे सात युवक, एक की बची जान

दो-दो लाख की आर्थिक सहायता
शामली जिले में यमुना नदी पर हुए दर्दनाक हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उनके द्वारा मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की गई है.

etv bharat
cm योगी का ट्वीट.

यमुना नदी में मोहम्मदपुर राई गांव के पास सात युवकों के डूबने की सूचना मिली थी. इनमें से एक को मौके पर ही सकुशल निकाल लिया गया था, बाकि 6 डेड बॉडी रिकवर कर ली गई है. परिजनों की सुपुर्दगी में दे दी गई है. माननीय मुख्यमंत्री के अनुसार जिला प्रशासन ने सरकार को रिपोर्ट भेज दी है. मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपए का मुआवजा दिया जाएगा.
-अमित पाल शर्मा, एसडीएम कैराना

शामली: जिले के कैराना क्षेत्र में रविवार को मलकपुर के 18 युवक जागरण की हवन सामग्री विसर्जित करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान नहाते समय सात युवक गहरे पानी में डूब गए थे. उनमें से एक को किसानों ने बचा लिया था, जबकि छह अन्य गहरे पानी में डूब गए थे. सभी शवों की तलाश में एसडीआरएफ, पीएसी की टीम और लोकल गोताखोरों को लगाया गया था. 24 घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद सोमवार की दोपहर एक बजे तक यमुना से सभी शव निकाल लिए गए हैं.

छह शव यमुना नदी से निकाल लिए गए.

क्या है पूरा मामला

  • कैराना के गांव मलकपुर में गोगा म्हाड़ी पर शनिवार की रात जागरण का आयोजन किया गया था.
  • रविवार दोपहर करीब 12 बजे गांव के 18 युवक हवन की राख को पास के गांव मोहम्मदपुर राई में यमुना नदी में विसर्जित करने के लिए आए थे.
  • नहाते वक्त अनुज, भारत, विशाल, महेश, रोबिन, शुभम, अजय गहरे कुंड में डूबने पर किनारे बैठे उनके साथियों ने शोर मचा दिया.
  • आसपास काम कर रहे किसान तुरंत यमुना की ओर दौड़ पड़े.
  • किसानों ने अजय को सकुशल बाहर निकाल लिया, कुछ देर बाद अनुज, भारत और विशाल के शव भी बरामद हो गए थे.
  • अन्य तीन युवकों के शवों की तलाश के लिए एसडीआरएफ, पीएसी फ्लड टीम और लोकल गोताखोरों को लगाया गया था.
  • सोमवार की दोपहर करीब एक बजे तक चले लंबे सर्च ऑपरेशन के बाद महेश, रोबिन और शुभम के शवों को भी यमुना से बरामद कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें- शामली: यमुना में डूबे सात युवक, एक की बची जान

दो-दो लाख की आर्थिक सहायता
शामली जिले में यमुना नदी पर हुए दर्दनाक हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उनके द्वारा मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की गई है.

etv bharat
cm योगी का ट्वीट.

यमुना नदी में मोहम्मदपुर राई गांव के पास सात युवकों के डूबने की सूचना मिली थी. इनमें से एक को मौके पर ही सकुशल निकाल लिया गया था, बाकि 6 डेड बॉडी रिकवर कर ली गई है. परिजनों की सुपुर्दगी में दे दी गई है. माननीय मुख्यमंत्री के अनुसार जिला प्रशासन ने सरकार को रिपोर्ट भेज दी है. मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपए का मुआवजा दिया जाएगा.
-अमित पाल शर्मा, एसडीएम कैराना

Intro:Up_sha_01_shamli_accident_vis_upc10116

यूपी के शामली में हुए दर्दनाक हादसे में 24 घंटे चले सर्च आॅपरेशन के बाद सभी छह शव यमुना नदी से निकाल लिए गए. मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो—दो लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है. Body:शामली: शामली जिले के कैराना क्षेत्र में रविवार को मलकपुर के डेढ़ दर्जन युवक जागरण की हवन सामग्री विसर्जित करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान नहाते समय सात युवक गहरे पानी में डूब गए थे, जिनमें से एक को किसानों ने बचा लिया था, जबकि छह अन्य गहरे पानी में समां गए थे. सभी शवों की तलाश में एसडीआरएफ, पीएससी की फ्लड़ टीम और लोकल गोताखोरों को लगाया गया था. 24 घंटे चले सर्च आॅपरेशन के बाद सोमवार की दोपहर एक बजे तक यमुना से सभी शव निकाल लिए गए.

क्या है पूरा मामला?
. कैराना के गांव मलकपुर में गोगा म्हाड़ी पर शनिवार की रात जागरण का आयोजन किया गया था.

. रविवार दोपहर करीब 12 बजे गांव के दर्जनों युवक हवन की राख को पास के गांव मोहम्मदपुर राई में यमुना नदी में विसर्जित करने के लिए आए थे.

. नहाते वक्त अनुज, भारत, विशाल, महेश, रोबिन, शुभम, अजय गहरे कुंड में डूबने पर किनारे बैठे उनके साथियों ने शोर मचा दिया.

. आसपास काम कर रहे किसान तुरंत यमुना की ओर दौड़ पड़े. किसानों ने अजय को सकुशल बाहर निकाल लिया, कुछ देर बाद अनुज, भारत और विशाल के शव भी बरामद हो गए थे.

. अन्य तीन युवकों के शवों की तलाश के लिए एसडीआरएफ, पीएसी फ्लड टीम और लोकल गोताखोरों को लगाया गया था.

. सोमवार की दोपहर करीब एक बजे तक चले लंबे सर्च आॅपरेशन के बाद महेश, रोबिन और शुभम के शवों को भी यमुना से बरामद कर लिया गया.
Conclusion:
दो—दो लाख की आर्थिक सहायता
शामली जिले में यमुना नदी पर हुए दर्दनाक हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उनके द्वारा मृतकों के परिजनों को 02—02 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की गई है.

इन्होंने कहा—
यमुना नदी में मोहम्मदपुर राई गांव के पास सात युवको के डूबने की सूचना मिली थी. इनमें से एक को मौके पर ही सकुशल निकाल लिया गया था, बाकि छह डेड बॉडी रिकवर कर ली गई है. परिजनों की सुपुर्दगी में दे दी गई है. माननीय मुख्यमंत्री के अनुसार जिला प्रशासन ने सरकार को रिपोर्ट भेज दी है. मृतकों के परिजनों को दो—दो लाख रूपए का मुआवजा दिया जाएगा.
— अमित पाल शर्मा, एसडीएम कैराना

बाइट: अमित पाल शर्मा, एसडीएम कैराना

Reporter: sachin sharma
7017123406
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.