शामली: जिले में सील किए गए हॉटस्पॉट क्षेत्र में जनता का हाल जानने डीएम और एसपी पहुंचे. तभी यहां के स्थानीय लोगों ने उन पर पुष्पवर्षा की और उनका स्वागत किया. इसी के साथ मुस्लिम समाज के लोगों ने सफाई कर्मचारियों को भी फूल मालाएं पहनाकर और सैनिटाइजर व मास्क देकर सम्मानित किया.
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए शामली के मोहल्ला नानूपुरी को भी हॉटस्पॉट के रूप में सील किया गया है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मोहल्ले के लोगों की सभी सुविधाओं का ध्यान रख रहे हैं. जिला प्रशासन की कार्रवाई से खुश होकर यहां रहने वाले मुस्लिम समाज के लोगों ने डीएम और एसपी पर पुष्पवर्षा करते हुए उनका आभार जताया.
ये है पूरा मामला?
प्रदेश सरकार के निर्देश पर शामली में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर तीन स्थानों को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है. इन स्थानों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, ताकि यहां से कोरोना वायरस के संक्रमण का विस्तार न हो सके. शामली के मोहल्ला नानुपुरी को भी हॉटस्पॉट के रूप में सील करते हुए जिला प्रशासन द्वारा यहां पर लोगों को जरूरत का सामान होम डिलीवरी के जरिए पहुंचाया जा रहा है.
यहां रहने वाले अधिकांश लोग मुस्लिम बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं. जिला प्रशासन सभी लोगों की आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रख रहा है. इसी के चलते यहां रहने वाले मुस्लिम समाज के लोगों ने डीएम और एसपी पर पुष्पवर्षा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया.
सफाई कर्मचारियों को भी किया गया सम्मानित.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: कोरोना से जंग में खूब लड़े सीएम योगी, देखिये ये खास रिपोर्ट
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें. घरों के अंदर रहें. बाहर अनावश्यक रूप से ना निकलें. जो निर्देश दिए जा रहे हैं, उसका पालन करें. हमारी पूरी कोशिश है कि लोगों को होम डिलीवरी के जरिए ज्यादा से ज्यादा सामान उपलब्ध कराया जाए, ताकि लोगों को बाहर निकलने की जरूरत ना पड़े.