शामलीः जनपद में प्रेम प्रसंग में लड़का मुकर गया. इसके बाद लड़की शादी के लिए जिद कर शुक्रवार को थाने पहुंच गई. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी युवक व उसके परिजनों को थाने बुला लिया. इसके बाद लड़का-लड़की ने थाने के बाहर ही एक दूसरे को वरमाला डालकर शादी की.
बता दें कि पूरा मामला शामली जिले के थानाभवन क्षेत्र के एक गांव का है. यहां पर रहने वाली एक लड़की शुक्रवार को स्थानीय थाने पर पहुंची. लड़की ने बताया कि वह ननौता निवासी गौरव कुमार नाम के युवक से प्यार करती है. वह उसकी बहन का देवर लगता है. लड़की ने पुलिस को बताया कि गौरव ने शादी का झांसा लेकर उसका उत्पीड़न किया है. अब वह शादी करना चाहती है. युवक बहाने बना कर घर से फरार हो जाता है. इससे नाराज लड़की ने थाने पहुंचकर युवक की शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए आरोपी युवक और उसके परिवार वालों को थाने पर बुला लिया और शादी कर ली.
पुलिस द्वारा बुलावा भिजवाने पर लड़का और उसके परिवार के लोग थाने पहुंचे गए. जहां पर लड़की ने शादी का झांसा देकर गंभीर आरोप लगाते हुए लड़के को खूब खरी-खोटी सुनाई. लड़की ने बताया कि गौरव उससे शादी का वादा कर मुकर गया है. इसकी वजह से उसे पुलिस की मदद लेनी पड़ी. इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में सहमति बनने के बाद लड़की और लड़के ने थाने के गेट पर एक दूसरे को वरमाला डालते हुए शादी कर ली. इसके बाद लड़की अपने पति और ससुरालियों के साथ चली गई.
यह भी पढ़ें-सोनभद्र में मासूम से दुष्कर्म, मकान मालिक ने 10 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार
थानाध्यक्ष थानाभवन अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने लड़की की शिकायत पर आरोपी युवक और उसके परिजनों को थाने पर बुलाया था. इसके बाद दोनों पक्षों में सहमति के कारण कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई.
यह भी पढ़ें- चंदौली में अर्धनग्न और बदहवास हालत में खेत में पड़ी मिली युवती