शामली: शहर में रोटरी क्लब की ओर से निशुल्क मास्क वितरण के दौरान छीना झपटी का नजारा देखने को मिला. यहां मुख्य अतिथि के आने के बाद लोगों ने आयोजकों के हाथों से मास्क छीनने शुरू कर दिए. मास्क हासिल करने के लिए लूट मचने पर आयोजकों को सामान उठाकर मौके से भागना पड़ा.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग सावधानी बरतना चाहते हैं, लेकिन बाजार में पर्याप्त मास्क नहीं मिल रहे हैं. इसी के चलते रोटरी क्लब द्वारा शहर की वर्मा मार्केट में निशुल्क मास्क वितरण का आयोजन किया गया था. मौके पर मास्क लेने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों में मुख्य अतिथि के पहुंचने पर आपाधापी मच गई.
आयोजकों के छूटे पसीने
भीड़ ने आयोजकों से मास्क छीनना शुरू कर दिया. इस दौरान लोगों के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई. लोगों की छीना-झपटी का नजारा देखकर आयोजकों के पसीने छूट गए. कुछ लोग तो वितरण के लिए रखी मेज पर ही चढ़ गए. आयोजकों ने मौके से भागकर एक दुकान में घुसते हुए खुद को भीड़ की छीना-झपटी से बचाया.
शामली में रोटरी क्लब द्वारा मास्क और सेनेटाइजर बांटे गए हैं. जनता को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक किया गया है. हमें ये उम्मीद नहीं थी कि इस तरह से यहां मारा-मारी मचेगी. अगली बार जब हम मास्क बाटेंगे तो टीम के साथ बैरिकेडिंग कर लाइन के साथ वितरण किया जाएगा. फिलहाल एक हजार मास्क जनता में बांटे गए हैं.
-हरि गुप्ता, डिस्ट्रिक गर्वनर रोटरी क्लब