शामली: GRP पुलिस द्वारा पत्रकार की पिटाई के मामले में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम शामली पहुंची. टीम ने जनपद स्तरीय अधिकारियों से इस प्रकरण के बारे में वार्ता की, जिसके बाद पीड़ित पत्रकार और वारदात के दोरान मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों के ब्यान भी दर्ज किए गए.
जीआरपी पुलिस ने दर्ज नहीं कराए ब्यान
- प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने पहले ही जिला प्रशासन को अपने दौरे की जानकारी देने के बावजूद GRP पुलिस की ओर से टीम के सामने ब्यान दर्ज नहीं हुआ.
- प्रेस कांउसिल के सदस्यों ने बताया कि वें जल्द ही मामले में अपने चैयरमैन को रिपोर्ट सौंपेंगे.
- टीम के सदस्यों ने बताया कि पत्रकार की पिटाई के संबंध में GRP को समन जारी किया जाएगा.
- प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम मामले में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जनपद पहुंची है.