ETV Bharat / state

शामली: चाकू मारकर प्रधान के भाई की हत्या, प्रधान की हालत गंभीर - शामली में प्रधान पर चाकू से वार

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में प्रधान के भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वहीं प्रधान का भाई गंभीर रूप से घायल है, जिसे मेरठ रेफर कर दिया गया है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 6:19 AM IST

शामली: जनपद मे एक शख्स ने घर में घुसकर प्रधान और उसके भाई पर चाकू से हमला बोल दिया. हमले में प्रधान के भाई की मौत हो गई, जबकि प्रधान के भाई का उपचार चल रहा है. पुलिस फरार हमलावर की तलाश में जुट गई है.

चाकू मारकर प्रधान के भाई की हत्या.
  • घटना ग्राम पंचायत पटनीपरतापुर के मजरे अलाउद्दीनपुर की है.
  • मंगलवार की रात प्रधान इतवारी और उसके भाई भरत के साथ गांव का मिथुन नाम का शख्स उनके साथ गाली-गलौज करने लगा.
  • प्रधान ने इसका विरोध किया तो मिथुन ने दोनों पर चाकू से वार कर दिया.
  • पेट में चाकू लगने से प्रधान के भाई भरत की मौत हो गई, जबकि प्रधान इतवारी भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि थाना झिंझाना के अंतर्गत गांव में तीन बावरिये शराब पी रहे थे. शराब पीने के दौरान उनके बीच में कहासुनी हो गई. एक बावरिये ने दो अन्य पर धारदार हथियार से हमला किया. हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को मेरठ रेफर किया गया है. परिजन घायल का मेरठ में उपचार करा रहे हैं. पुलिस को मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए एसओजी और थाना झिंझाना की पुलिस टीम को लगाया गया है.

शामली: जनपद मे एक शख्स ने घर में घुसकर प्रधान और उसके भाई पर चाकू से हमला बोल दिया. हमले में प्रधान के भाई की मौत हो गई, जबकि प्रधान के भाई का उपचार चल रहा है. पुलिस फरार हमलावर की तलाश में जुट गई है.

चाकू मारकर प्रधान के भाई की हत्या.
  • घटना ग्राम पंचायत पटनीपरतापुर के मजरे अलाउद्दीनपुर की है.
  • मंगलवार की रात प्रधान इतवारी और उसके भाई भरत के साथ गांव का मिथुन नाम का शख्स उनके साथ गाली-गलौज करने लगा.
  • प्रधान ने इसका विरोध किया तो मिथुन ने दोनों पर चाकू से वार कर दिया.
  • पेट में चाकू लगने से प्रधान के भाई भरत की मौत हो गई, जबकि प्रधान इतवारी भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि थाना झिंझाना के अंतर्गत गांव में तीन बावरिये शराब पी रहे थे. शराब पीने के दौरान उनके बीच में कहासुनी हो गई. एक बावरिये ने दो अन्य पर धारदार हथियार से हमला किया. हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को मेरठ रेफर किया गया है. परिजन घायल का मेरठ में उपचार करा रहे हैं. पुलिस को मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए एसओजी और थाना झिंझाना की पुलिस टीम को लगाया गया है.

Intro:Up_sha_03_brother_kill_vis_upc10116


उत्तर प्रदेश के शामली के एक शख्श ने घर में घुसकर प्रधान और उसके भाई पर चाकू से हमला बोल दिया. हमले में प्रधान के भाई की मौत हो गई, जबकि प्रधान का गंभीर हालत में उपचार चल रहा है. पुलिस फरार हमलावर की तलाश में जुट गई है. Body:
शामली: यह वारदात ग्राम पंचायत पटनीपरतापुर के मजरे अलाउद्दीन पुर की है. यहां मंगलवार की रात करीब 10 बजे प्रधान इतवारी और उसका भाई भरत घर पर बैठकर खाना खा रहे थे. आरोप है कि इसी बीच गांव का मिथुन नाम का युवक उनके घर आकर गाली—गलौज करने लगा. प्रधान ने विरोध किया, तो आरोपी ने दोनों पर चाकू से हमला बोल दिया. पेट में चाकू लगने से प्रधान के भाई भरत की मौत हो गई, जबकि प्रधान इतवारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस बता रही शराब का विवाद
. पुलिस का दावा है कि वारदात से पहले प्रधान, उसका भाई और आरोपी युवक एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे, तभी तीनों का विवाद हुआ.

. वारदात के बाद आरोपी मिथुन मौके से फरार हो गया. परिजन प्रधान और उसके भाई को सीएचसी झिंझाना ले गए.

. अस्पताल में डाक्टरों ने भरत को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रधान इतवारी को गंभीर हालत में रेफर किया गया है.

. पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुट गई है, लेकिन प्रधान की हालत गंभीर होने के चलते अभी मामले में पुलिस को तहरीर नही दी गई है. Conclusion:
इन्होंने कहा—
थाना झिंझाना के अंतर्गत गांव में तीन बावरिये शराब पी रहे थे. शराब पीने के दौरान उनके बीच में कहासुनी हो गई. एक बावरिये ने दो अन्य पर धारदार हथियार से हमला किया. हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को मेरठ रेफर किया गया है. परिजन घायल का मेरठ में उपचार करा रहे हैं, इसके चलते अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नही दी गई है. आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए एसओजी और थाना झिंझाना की पुलिस टीम को लगाया गया है.

बाइट: पूनम, परिजन
बाइट: सरकारी डाक्टर
बाइट: राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, शामली

Reporter: sachin sharma
7017123406
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.