शामली: जिले के कैराना कस्बे में कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस सामने आया है. हाल ही में दुबई से लौटे युवक की जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने युवक को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया है, जबकि उसके परिवार के लोगों को भी अस्पताल ले जाकर जांच की जा रही है. ऐतिहात के तौर पर युवक से मिलने वाले अन्य लोगों का खाका भी स्वास्थ्य विभाग जुटा रहा है.
कैराना कस्बे में रहने वाले शाहनवाज नाम का युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है. युवक 15 मार्च को दुबई से घर लौटा था. घर लौटने के बाद युवक के मेल-जोल और आस-पड़ोस के कई लोगों से भी मिलने की सूचना मिल रही है. फिलहाल युवक और उसके परिवार के लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐतिहात के तौर पर 20 मार्च को युवक का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था. जांच रिपोर्ट में युवक कोरोना वायरस पॉजिटिव निकलने पर जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक के घर पहुंचकर उसे और परिवार के लोगों को सीएचसी शामली में शिफ्ट कर दिया.
इसे भी पढ़ें:-दिल्ली में घुसने के लिए लेना होगा 'कर्फ्यू पास', धारा 144 का सख्ती से होगा पालन
शामली में एक केस पॉजिटिव पाया गया है. पॉजिटिव व्यक्ति और उसके परिवार को सीएचसी शामली पर लाया गया है. फिलहाल सिर्फ युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जबकि उसके परिवार के लोगों में लक्षण नही दिख रहे हैं, लेकिन ऐतिहात के तौर पर सभी को क्वारंटाइन किया जा रहा है.
-जसजीत कौर, डीएम