शामली: यूपी की कैराना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन के घर रविवार को ढोल बजवाते हुए पुलिस पहुंची. पुलिस ने नाहिद के घर के बाहर सीआरपीसी की धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा किया. इस दौरान पुलिस ने मुनादी कराते हुए जनता से विधायक को गिरफ्तार कराने में मदद करने की अपील भी की.
इसे भी पढ़ें:- माखी रेप पीड़िता के चाचा को मिला 20 साल बाद न्याय
- कैराना सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन के खिलाफ अब तक 13 आपराधिक मुकदमें दर्ज हो चुके हैं.
- कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद विधायक फिलहाल फरार चल रहे हैं.
- शनिवार को भारी पुलिस फोर्स कैराना की गलियों में ढोल बजवाते हुए विधायक नाहिद हसन के घर पहुंची.
- पुलिस ने विधायक के घर और चबूतरे पर सीआरपीसी की धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा किया.
इसे भी पढ़ें- सपा कार्यकर्ताओं ने 20 रुपये किलो में बेचा 'समाजवादी प्याज'
मुनादी कराकर पीटा ढिंढोरा
- विधायक के घर पर नोटिस चस्पा कराने के लिए पहुंची पुलिस पूरे साजो सामान से लैस थी.
- विधायक के घर के बाहर और बाजार में पुलिस ने लाउडस्पीकर से मुनादी करते हुए जनता को विधायक का आपराधिक इतिहास भी बताया.
- पुलिस ने जनता से विधायक की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए मदद की अपील भी की.
- इससे पूर्व पुलिस एनबीडब्लू और सर्च वारंट लेकर विधायक के घर पहुंची थी, लेकिन वह फरार हो गए थे.
पुलिस की चहलकदमी से छाया सन्नाटा
रविवार को सुबह से ही कैराना कोतवाली में पुलिस की गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई थी. सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कार्रवाई से पूर्व जिले से भारी पुलिस फोर्स को कैराना बुलवा लिया गया था. इसके बाद भारी पुलिस बल के साथ अफसर विधायक के घर पर नोटिस चस्पा करने के लिए पहुंचे. भारी फोर्स को देखकर कैराना के बाजारों और गलियों में सन्नाटा गहराता हुआ नजर आया.