ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर गैंग, फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचते थे बाइक - शामली की खबरें

यूपी के शामली में पुलिस ने बाइक चोर गैंग (bike thief gang) के तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की चार बाइक बरामद हुई हैं, जबकि एक आरोपी फरार हो गया.

etv bharat
बाइक चोर गैंग
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 10:04 PM IST

शामली: जनपद के कैराना कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक चोर गैंग (bike thief gang) का खुलासा किया है. पुलिस ने तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की चार बाइक बरामद की है. आरोपी बाइक चोरी करने के बाद उन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर हरियाणा राज्य में विक्रय करते थे. पुलिस ने आरोपियों के फरार चौथे साथी की तलाश शुरू कर दी है.

एसपी अभिषेक ने बताया कि जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र के यमुना ब्रिज पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी. इस दौरान दो बाइकों पर सवार संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया गया, जो कागजात मांगने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. जांच-पड़ताल में दोनों बाइक चोरी की पाई गई. पुलिस ने मौके से दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम राहुल व मोनू निवासी गण गांव शेखूपुरा थाना आदर्शमंडी बताए.

आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने भूरा बाईपास चौराहा ओवरब्रिज के नीचे बैठे उनके दो साथियों की घेराबंदी की. इस दौरान एक आरोपी को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा जंगलों के रास्ते से मौके से फरार हो गया. यहां से भी पुलिस ने चोरी की दो बाइकें बरामद की. गिरफ्तार किये गए आरोपियों के तीसरे साथी ने अपना नाम रोकी निवासी गांव कंडेला कैराना बताया. फरार आरोपी का नाम लोकेश निवासी गांव भूरा बताया गया.

फर्जी नंबर प्लेट पर हरियाणा में बेचते थे बाइक
एसपी अभिषेक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि वह अधिकतर भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में खड़ी बाइकों को मौका पाकर चोरी कर लेते थे. आरोपियों ने दो बाइकों में एक बाइक कैराना कोतवाली क्षेत्र के एक कोचिंग सेंटर के बाहर से चोरी की थी, जबकि एक बाइक संजय ऑटो मोबाइल की दुकान के पास से चुराई थी. शेष दो बाइकें हरियाणा के अलग-अलग स्थानों से चोरी की थी.

बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने के बाद आरोपी उन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर हरियाणा के जिला पानीपत और करनाल में सस्ते दामों पर विक्रय किया करते थे. एसपी ने बताया कि आरोपियों के चौथे साथी की गिरफ्तारी के बाद चोरी की कुछ अन्य बाइकें भी बरामद होने की संभावना हैं. फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ेंः 24 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 ईनामी तस्कर गिरफ्तार

शामली: जनपद के कैराना कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक चोर गैंग (bike thief gang) का खुलासा किया है. पुलिस ने तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की चार बाइक बरामद की है. आरोपी बाइक चोरी करने के बाद उन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर हरियाणा राज्य में विक्रय करते थे. पुलिस ने आरोपियों के फरार चौथे साथी की तलाश शुरू कर दी है.

एसपी अभिषेक ने बताया कि जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र के यमुना ब्रिज पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी. इस दौरान दो बाइकों पर सवार संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया गया, जो कागजात मांगने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. जांच-पड़ताल में दोनों बाइक चोरी की पाई गई. पुलिस ने मौके से दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम राहुल व मोनू निवासी गण गांव शेखूपुरा थाना आदर्शमंडी बताए.

आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने भूरा बाईपास चौराहा ओवरब्रिज के नीचे बैठे उनके दो साथियों की घेराबंदी की. इस दौरान एक आरोपी को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा जंगलों के रास्ते से मौके से फरार हो गया. यहां से भी पुलिस ने चोरी की दो बाइकें बरामद की. गिरफ्तार किये गए आरोपियों के तीसरे साथी ने अपना नाम रोकी निवासी गांव कंडेला कैराना बताया. फरार आरोपी का नाम लोकेश निवासी गांव भूरा बताया गया.

फर्जी नंबर प्लेट पर हरियाणा में बेचते थे बाइक
एसपी अभिषेक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि वह अधिकतर भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में खड़ी बाइकों को मौका पाकर चोरी कर लेते थे. आरोपियों ने दो बाइकों में एक बाइक कैराना कोतवाली क्षेत्र के एक कोचिंग सेंटर के बाहर से चोरी की थी, जबकि एक बाइक संजय ऑटो मोबाइल की दुकान के पास से चुराई थी. शेष दो बाइकें हरियाणा के अलग-अलग स्थानों से चोरी की थी.

बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने के बाद आरोपी उन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर हरियाणा के जिला पानीपत और करनाल में सस्ते दामों पर विक्रय किया करते थे. एसपी ने बताया कि आरोपियों के चौथे साथी की गिरफ्तारी के बाद चोरी की कुछ अन्य बाइकें भी बरामद होने की संभावना हैं. फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ेंः 24 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 ईनामी तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.