ETV Bharat / state

शातिर हैकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपनी इस चालाकी से करता था लोगों को परेशान - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

शामली पुलिस व साइबर सेल ने एक शातिर एंड्रॉइड फोन हैकर को गिरफ्तार किया है. हैकर विदेशी नंबरों से कॉल कर एक कारोबारी से पैसों की डिमांड कर रहा था. जिसके बाद हैकर की गिरफ्तारी कर पुलिस ने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं.

शातिर हैकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शातिर हैकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 10:15 PM IST

शामली: शामली पुलिस व साइबर सेल ने एक शातिर एंड्रॉइड फोन हैकर को गिरफ्तार किया है. हैकर विदेशी नंबरों से कॉल कर एक कारोबारी से पैसों की डिमांड कर रहा था. जिसके बाद हैकर की गिरफ्तारी कर पुलिस ने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं. इस तरह के मामलों में यूपी पुलिस की यह पहली गिरफ्तारी बताई जा रही है.

पुलिस के मुताबिक शामली निवासी कारोबारी दीपक वर्मा को पिछले एक महीने से लगातार इंटरनेशनल नंबरों से कॉल आ रही थी. कॉल करने वाले ने पैसों की डिमांड करते हुए मोबाइल में मौजूद गोपनीय जानकारियां और पासवर्ड भी मोबाइल यूजर को दिखाए. इसके बाद पीड़ित ने फोन हैक होने संबंधित शिकायत एसपी शामली सुकीर्ति माधव से की थी. इसके बाद एसपी ने सैंकड़ों नंबरों से आ रही इंटरनेशनल कॉल के मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी.

मामले में साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर सिंह ने बताया कि पहले तो मामला पेंचीदा लगा. क्योंकि हैकर हर बार नए नंबरों से कॉल कर रहा था. कॉल भी सैंकड़ों की संख्या में आ रही थी. जिसके बाद उन्होंने सभी टेलीकॉम कम्पनियों से इंटरनेशनल नंबरों की आईएलडीटीजी मांग ली. उन्होंने बताया कि इस कार्य में थोड़ा समय जरूर लगा, लेकिन कंपनियों से आई डिटेल्स और जानकारी के बाद साइबर सेल की टीम हैकर तक पहुंच गई.

इसके बाद पुलिस ने इस मामले में सोमवार को शामली के नोकुआ रोड मोहल्ले के घेर बुखारी में छापा मारकर वहां से आरोपी युवक बशारत को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि हैकर के पास से एक एमआई रेडमी 6ए मोबाइल व दो सिमकार्ड बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में एटीएम हैक करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, नोएडा पुलिस पर सवाल


पुलिस के मुताबिक पकड़े गया शातिर हैकर को यूजर के मोबाइल संबंधित जानकारी पहले से ही होती थी. शातिर ने पुलिस को बताया कि उसने एक एप्लीकेशन मोबाइल में डाउनलोड कर रखा था. उस एप्लीकेशन से जब वह कॉल करता था, तो हर बार ऑटोमैटिक विदेशी नंबर जनरेट हो जाता था. उस पर कॉलबैक करने पर कॉल भी नहीं आती थी. साथ ही हैकर ने इस एप्लीकेशन के जरिए हैकिंग टूल्स का इस्तेमाल कर पीड़ित के तीन मोबाइल फोन्स को हैक कर लिए था. जिसके बाद वह बार-बार कॉल करके पैसों की डिमांड कर रहा था. हैकर अपनी काबिलियत को दिखाने के लिए यूजर का पर्सनल डाटा भी दिखाया था.

साइबर एक्सपर्ट की राय-

साइबर एक्सपर्ट कर्मवीर सिंह ने बताया कि एंड्रोइड मोबाइल का इस्तेमाल करना समय की जरूरत है, लेकिन इससे जुड़ी कई परेशानियां भी हैं जो आपको मुश्किल में डाल सकती हैं. इनसे बचने के लिए आपको अपने फोन की प्राइवेसी सेटिंग को अच्छे से समझने की जरूरत है. एक्सपर्ट ने बताया कि कुछ ऐप ऐसे होते हैं, जिनसे पहचान छिपाकर कॉल की जाती है. खासकर ऐसी कॉल इंटरनेशनल नंबरों से आती है. शातिर हैकर इन्हीं के जरिए मोबाइल यूजर को परेशान करते हैं और हैकिंग टूल्स का इस्तेमाल कर डाटा कॉपी कर लेते हैं. इसलिए एंड्रॉइड फोन यूजर्स को समझदारी और सावधानी बरतने की जरूरत है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

शामली: शामली पुलिस व साइबर सेल ने एक शातिर एंड्रॉइड फोन हैकर को गिरफ्तार किया है. हैकर विदेशी नंबरों से कॉल कर एक कारोबारी से पैसों की डिमांड कर रहा था. जिसके बाद हैकर की गिरफ्तारी कर पुलिस ने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं. इस तरह के मामलों में यूपी पुलिस की यह पहली गिरफ्तारी बताई जा रही है.

पुलिस के मुताबिक शामली निवासी कारोबारी दीपक वर्मा को पिछले एक महीने से लगातार इंटरनेशनल नंबरों से कॉल आ रही थी. कॉल करने वाले ने पैसों की डिमांड करते हुए मोबाइल में मौजूद गोपनीय जानकारियां और पासवर्ड भी मोबाइल यूजर को दिखाए. इसके बाद पीड़ित ने फोन हैक होने संबंधित शिकायत एसपी शामली सुकीर्ति माधव से की थी. इसके बाद एसपी ने सैंकड़ों नंबरों से आ रही इंटरनेशनल कॉल के मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी.

मामले में साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर सिंह ने बताया कि पहले तो मामला पेंचीदा लगा. क्योंकि हैकर हर बार नए नंबरों से कॉल कर रहा था. कॉल भी सैंकड़ों की संख्या में आ रही थी. जिसके बाद उन्होंने सभी टेलीकॉम कम्पनियों से इंटरनेशनल नंबरों की आईएलडीटीजी मांग ली. उन्होंने बताया कि इस कार्य में थोड़ा समय जरूर लगा, लेकिन कंपनियों से आई डिटेल्स और जानकारी के बाद साइबर सेल की टीम हैकर तक पहुंच गई.

इसके बाद पुलिस ने इस मामले में सोमवार को शामली के नोकुआ रोड मोहल्ले के घेर बुखारी में छापा मारकर वहां से आरोपी युवक बशारत को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि हैकर के पास से एक एमआई रेडमी 6ए मोबाइल व दो सिमकार्ड बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में एटीएम हैक करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, नोएडा पुलिस पर सवाल


पुलिस के मुताबिक पकड़े गया शातिर हैकर को यूजर के मोबाइल संबंधित जानकारी पहले से ही होती थी. शातिर ने पुलिस को बताया कि उसने एक एप्लीकेशन मोबाइल में डाउनलोड कर रखा था. उस एप्लीकेशन से जब वह कॉल करता था, तो हर बार ऑटोमैटिक विदेशी नंबर जनरेट हो जाता था. उस पर कॉलबैक करने पर कॉल भी नहीं आती थी. साथ ही हैकर ने इस एप्लीकेशन के जरिए हैकिंग टूल्स का इस्तेमाल कर पीड़ित के तीन मोबाइल फोन्स को हैक कर लिए था. जिसके बाद वह बार-बार कॉल करके पैसों की डिमांड कर रहा था. हैकर अपनी काबिलियत को दिखाने के लिए यूजर का पर्सनल डाटा भी दिखाया था.

साइबर एक्सपर्ट की राय-

साइबर एक्सपर्ट कर्मवीर सिंह ने बताया कि एंड्रोइड मोबाइल का इस्तेमाल करना समय की जरूरत है, लेकिन इससे जुड़ी कई परेशानियां भी हैं जो आपको मुश्किल में डाल सकती हैं. इनसे बचने के लिए आपको अपने फोन की प्राइवेसी सेटिंग को अच्छे से समझने की जरूरत है. एक्सपर्ट ने बताया कि कुछ ऐप ऐसे होते हैं, जिनसे पहचान छिपाकर कॉल की जाती है. खासकर ऐसी कॉल इंटरनेशनल नंबरों से आती है. शातिर हैकर इन्हीं के जरिए मोबाइल यूजर को परेशान करते हैं और हैकिंग टूल्स का इस्तेमाल कर डाटा कॉपी कर लेते हैं. इसलिए एंड्रॉइड फोन यूजर्स को समझदारी और सावधानी बरतने की जरूरत है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.