शामलीः हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत करने के लिए शनिवार को कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी शामली पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि देश की असली समस्याओं को छिपाने के लिए हिंदू-मुस्लिम के बीच दीवार बनाई जा रही है. मंदिर-मस्जिद के नाम पर देश को बांटने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर जनता को भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चार्जशीट बांटेंगे.
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस पार्टी द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की है. शामली में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत करने के लिए पहुंचे नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बीजेपी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि देश की असली समस्याओं को जनता से छिपाने के लिए साम्प्रदायिक माहौल तैयार किया जा रहा है. जिसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी अब घर-घर पहुंचकर जनता को एकजुट करने का कार्य करेगी. साथ ही भाजपा द्वारा फैलाए गए दुष्प्रचार को भी बताएगी.
कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी जिले के कांधला कस्बे में पहुंचे थे. यहां पर कांग्रेस पार्टी पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में हिंदू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद के नाम पर लोगों को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. देश में बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की समस्याओं पर कोई बात नहीं हो रही है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी द्वारा अब भारत जोड़ो यात्रा के बाद हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की गई है. नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि अभियान के तहत हम लोगों के घर के दरवाजे पर जाएंगे. साथ ही जनता को बीजेपी के खिलाफ चार्जशीट बांटकर एकजुट करने का कार्य भी करेंगे. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनविरोधी नीतियों पर काम कर रही है. सरकार बनाने से पूर्व उन्होंने जो वायदे किए थे. उनसे भी जनता को रूबरू कराया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ शुरू हुई कांग्रेस पार्टी की मूवमेंट अब देशभर में जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें- UP GIS 2023 : यूपी को आईटी हब बनाने के लिए योगी सरकार ने निवेशकों को बताई IT पॉलिसी के लाभ