शामली: जिले में सोमवार को खाप चौधरियों की एक बैठक बुलाई गई. बैठक में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि हमें 'तानाशाही सरकार और ईवीएम पर भरोसा नहीं है. इसलिए वोटों की गिनती पर पूरी तैयारी के साथ नजर रखी जाएगी. अगर मतों की गिनती में कहीं गड़बड़ी हुई, तो इसकी जिम्मेदारी सरकार के अधिकारियों की होगी.
भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष (Bharatiya Kisan Union National President)और बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत की अध्यक्षता में सोमवार को शामली में खाप चौधरियों की विशेष बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में 10 मार्च को होने वाली मतगणना के दौरान गड़बड़ी ना हो, इसके लिए किसानों की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि 'तानाशाही सरकार और ईवीएम पर हमारा विश्वास नहीं है, इसलिए वोटों की गिनती पर पूरी तैयारी के साथ नजर रखी जाएगी. अगर गिनती में कहीं गड़बड़ी हुई तो उसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदार माना जाएगा. टिकैत ने कहा कि हम किसी राजनीतिक संगठन के साथ और उसके खिलाफ नहीं हैं, लेकिन खाप चौधरी के रूप में हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लोगों का वोट उनके द्वारा चुने गए प्रत्याशी को ही मिले. नरेश टिकैत ने कहा कि मौके पर भीड़ जुटाने का हमारा आह्वान नहीं है, लेकिन जो लोग मतगणना के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं, उन्हें मौके पर मौजूद रहने की जरूरत है, ताकि अधिकारियों को भी जनता की शक्ति के बारे में पता चले. हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि सब कुछ कानून के दायरे में किया जाएगा.
गठवाला खाप के थानबेदार बाबा श्याम सिंह ने कहा कि मतगणना के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पुलिस प्रशासन को जो भी करना है, कानून के दायरे में ही करना होगा. अधिकारियों द्वारा किसी के प्रभाव में आकर ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाना चाहिए, जिससे जनता में आक्रोश की स्थिति पैदा हो. उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल और उसके बाहर किसी को भी कानून हाथ में लेने की जरूरत नहीं है. खाप चौधरियों की इस बैठक में कालखंडे खाप से संजय कालखंडे, बुडियान खाप से सतवीर सिंह, लाठियान खाप से वीरेंद्र लाठियान और बत्तीसा खाप से चौधरी शौकेंद्र मलिक भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें:चंदौली के मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला, बीएलओ समेत दो दर्जन लोग घायल
शामली के उप जिला चुनाव अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि "मतगणना स्थल पर किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी. किसी भी एजेंट को मोबाइल डिवाइस के साथ अंदर नहीं जाने दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले में धारा 144 लागू है. यदि काउंटिंग के दौरान किसी के द्वारा गड़बड़ी की जाएगी, तो उसके खिलाफ फौरन कानूनी कार्रवाई होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप