शामली: यूपी में महिलाओं और बेटियों के प्रति बढ़ते अपराध थम नहीं रहे हैं. आए दिन हत्या और दुष्कर्म जैसे संगीन वारदात सामने आ रही हैं. ऐसा ही मामला थाना कांधला क्षेत्र से आया है. जहां एक नाबालिग लड़की को नशीला पदार्थ सुंघाकर पड़ोसी युवक ने अगवा कर रेप की वारदात को अंजाम दिया है. परिजनों को लड़की बदहवास हालत में घर से दूर पड़ी मिली. परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना देकर नाबालिग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
पड़ोसी ने दिया घिनौनी वारदात को अंजाम...
- शामली जिले के थाना कांधला क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है.
- परिजनों का कहना है कि आरोपी ने रात में सोते समय उनकी नाबालिग लड़की को घर से अगवा किया.
- आरोप के मुताबिक नाबालिग लड़की को नशीला पदार्थ सुंघाकर दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.
- परिजनों के मुताबिक पीड़िता की उम्र करीब 13 वर्ष है.
- मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया.
- पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच के आधार पर पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई करेगी.
राजेश कुमार श्रीवास्तव, एएसपी, शामली