शामली: जिला मुख्यालय पर विशाल मानव श्रृंखला बनाते हुए नागरिकता संशोधन कानून का भाजपा के सदस्यों ने समर्थन किया. भाजपाइयोंं ने तख्ती और नारों के माध्यम से लोगों को सीएए के प्रति जागरूक किया. विपक्षियों के मंसूबों को उजागर करने के लिए नारेबाजी भी की गई.
- शनिवार को भाजपा के सदस्यों का जत्था शहर के शिव चौक पर जमा हुआ.
- भाजपाइयों ने शिव चौक से वर्मा मार्केट तक विशाल मानव श्रृंखला बनाई.
- भाजपा के सदस्यों ने मानव श्रृंखला बनाकर सीएए का समर्थन करते हुए नारेबाजी भी की.
- भाजपाइयों ने विपक्ष के मंसूबों को उजागर करने के लिए जमकर नारेबाजी भी की.
- लोगों से अपील की गई कि सीएए नागरिकता छीनने के लिए नहीं लाया गया है.
- सीएए पर विपक्ष के दुष्प्रचार से जनता को भी आगाह किया गया है.
इसे भी पढ़ें-शामली: सपा विधायक नाहिद हसन को धोखाधड़ी के आरोप में मिली अंतरिम जमानत
सीएए के समर्थन में भाजपाइयों ने मानव श्रृंखला बनाई. नागरिकता संशोधन कानून किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं, बल्कि देने के लिए बनाया गया है. इसी संबंध में भाजपाइयों ने मानव श्रृंखला बनाकर सांकेतिक संदेश देने का प्रयास किया है. सीएए पर जनता को जागरूक करने के लिए आगे भी जनजागरण अभियान जारी रहेगा.
-सतेंद्र तोमर, जिलाध्यक्ष बीजेपी