ETV Bharat / state

धर्म छुपाकर 10वीं की छात्रा से शादी करने वाला आरोपी गिरफ्तार - जामिया नगर

धर्म छुपाकर दसवीं की छात्रा से शादी करने वाले आरोपी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने यूपी के शामली से गिरफ्तार किया है. पूरा मामला दिल्ली के जामिया नगर थाने से जुड़ा हुआ है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 3:16 PM IST

शामली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने शामली में दबिश देकर, 2013 से फरार चल रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक पर धर्म छुपाकर दसवीं की छात्रा से शादी रचाने का आरोप है. उसने खुद का नाम फिरोज बताते हुए लड़की को अपने जाल में फंसाते हुए निकाह किया था, लेकिन बाद में असलियत पता चलने पर आरोपी फरार हो गया था.


क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के चौसाना में मंगलवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा दबिश डाली गई, जिसमें कवरपाल उर्फ घूसू नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस टीम आरोपी को अपने साथ दिल्ली ले गई. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, आरोपी दिल्ली में धर्म छुपाकर शादी करने के मुकदमें में वर्ष 2013 से फरार चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए दिल्ली पुलिस पहले भी कई बार दबिश डाल चुकी थी, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था. इस बार भी आरोपी ने पुलिस टीम को देखकर घर की दीवार फांदकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने पीछा करते हुए आरोपी को दबोच लिया.

'कंवरपाल' ने 'फिरोज' बनकर रचाई शादी

पुलिस के मुताबिक, यह पूरा मामला दिल्ली के जामिया नगर थाने से जुड़ा हुआ है. यहां पर साल 2013 में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा को कथित फिरोज ने स्कूल जाते-आते प्यार का हवाला देते हुए बातचीत करना शुरू कर दिया था. लड़की द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने तेजाब डालकर उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी, जिसके बाद पीड़िता आरोपी से शादी करने के लिए राजी हो गई थी. लेकिन शादी के बाद असलियत खुलने पर आरोपी लड़की को छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद पीड़ित लड़की ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया. लेकिन दिल्ली पुलिस के काफी प्रयासों के बावजूद भी आरोपी फरार चल रहा था.

इसे भी पढ़ें: 'शोले' फिल्म का 'वीरू' बन गया पति, टावर पर चढ़कर काटा हंगामा

पुलिस ने दी जानकारी

शामली जिले की चौसाना पुलिस चौकी के प्रभारी समयपाल अत्री ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने पुराने मुकदमे में वांछित चल रहे एक आरोपी को चौसाना से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स पर आरोप है कि उसने अपनी पहचान छिपाकर किसी लड़की से शादी की और बाद में भाग गया. चौकी इंचार्ज ने बताया कि दिल्ली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है.

शामली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने शामली में दबिश देकर, 2013 से फरार चल रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक पर धर्म छुपाकर दसवीं की छात्रा से शादी रचाने का आरोप है. उसने खुद का नाम फिरोज बताते हुए लड़की को अपने जाल में फंसाते हुए निकाह किया था, लेकिन बाद में असलियत पता चलने पर आरोपी फरार हो गया था.


क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के चौसाना में मंगलवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा दबिश डाली गई, जिसमें कवरपाल उर्फ घूसू नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस टीम आरोपी को अपने साथ दिल्ली ले गई. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, आरोपी दिल्ली में धर्म छुपाकर शादी करने के मुकदमें में वर्ष 2013 से फरार चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए दिल्ली पुलिस पहले भी कई बार दबिश डाल चुकी थी, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था. इस बार भी आरोपी ने पुलिस टीम को देखकर घर की दीवार फांदकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने पीछा करते हुए आरोपी को दबोच लिया.

'कंवरपाल' ने 'फिरोज' बनकर रचाई शादी

पुलिस के मुताबिक, यह पूरा मामला दिल्ली के जामिया नगर थाने से जुड़ा हुआ है. यहां पर साल 2013 में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा को कथित फिरोज ने स्कूल जाते-आते प्यार का हवाला देते हुए बातचीत करना शुरू कर दिया था. लड़की द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने तेजाब डालकर उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी, जिसके बाद पीड़िता आरोपी से शादी करने के लिए राजी हो गई थी. लेकिन शादी के बाद असलियत खुलने पर आरोपी लड़की को छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद पीड़ित लड़की ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया. लेकिन दिल्ली पुलिस के काफी प्रयासों के बावजूद भी आरोपी फरार चल रहा था.

इसे भी पढ़ें: 'शोले' फिल्म का 'वीरू' बन गया पति, टावर पर चढ़कर काटा हंगामा

पुलिस ने दी जानकारी

शामली जिले की चौसाना पुलिस चौकी के प्रभारी समयपाल अत्री ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने पुराने मुकदमे में वांछित चल रहे एक आरोपी को चौसाना से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स पर आरोप है कि उसने अपनी पहचान छिपाकर किसी लड़की से शादी की और बाद में भाग गया. चौकी इंचार्ज ने बताया कि दिल्ली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.