शामली: जनपद में एक युवक यमुना में डूब गया. युवक अपनी ससुराल हरियाणा से वापस लौटने के दौरान पैदल यमुना नदी पार कर रहा था. इसी दौरान हादसे में युवक नदी में डूब गया. युवक की तलाश में गोताखोरों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
मामला जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव बसेड़ा यमुना घाट के निकट का है. जहां कैराना के गांव भूरा निवासी जमशेद (45) यमुना नदी को पैदल पार करने के दौरान तेज बहाव के चलते गहरे पानी में डूब गया. व्यक्ति को डूबता देख यमुना पार कर रहे एक अन्य युवक ने शोर मचाया. इसके बाद बसेड़ा, मंडावर, पठेड आदि गांव के सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने नाव के सहारे व्यक्ति की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. सूचना पर कैराना कोतवाली की यमुना ब्रिज पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई राहुल सिसौदिया के साथ मौके पर पहुंचे.
यह भी पढे़ं:दर्दनाक हादसा: छोटे भाई को बचाकर खुद गहरे पानी में समा गया युवक
पुलिस ने मौके पर आधा दर्जन से अधिक प्राइवेट गोताखोरों को लगाकर सर्च ऑपरेशन शुरू कराया. बताया जा रहा है कि व्यक्ति हरियाणा के गांव गढ़ी भरल में किसी कार्य से गया हुआ था. वहां से वह खादर क्षेत्र के रास्तों से शनिवार को घर लौट रहा था. तभी बीच में पड़ने वाली यमुना नदी को पार करते समय हादसा हो गया. हादसे से परिजनों में गम का माहौल बना हुआ है. चौकी इंचार्ज राहुल सिसौदिया ने बताया कि गोताखोर यमुना में डूबे ग्रामीण की तलाश कर रहे हैं. लेकिन, देर शाम तक भी व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लग सका है.
यह भी पढे़ं:शामली: यमुना में डूबा दसवीं का छात्र, 18 घंटें बाद मिला शव