ETV Bharat / state

एसडीएम के पास पहुंचकर बोला ये युवक, मेरी शादी करा दो साहब - shadi kara do

शामली में एसडीएम के पास शिकायत लेकर एक युवक पहुंचा. उसने कहा कि साहब मेरी शादी करा दो. अपनी बेगम के साथ मैं पहला रोजा खोलना चाहता हूं.

शामली
author img

By

Published : May 1, 2019, 9:47 PM IST

Updated : May 1, 2019, 10:54 PM IST

शामली : एसडीएम के पास एक युवक शिकायत लेकर पहुंचा और बोला मेरी शादी करा दो साहब. मेरे घर वाले मेरी शादी नहीं करा रहे हैं. युवक की ये बातें सुनकर एसडीएम भी हैरान रह गए. उन्होंने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर युवक को घर भेजा और पूरे मामले की जांच करने के लिए कहा है.

एसडीएम के सामने एक युवक पहुंचा और बोला मेरी शादी करा दो.

क्या है पूरा मामला

  • मंगलवार को एसडीएम डॉ. अमित पाल शर्मा के पास शिकायत लेकर शामली का रहने वाला अजीम मंसूरी पहुंचा था. अजीम की बात सुनकर एसडीएम भी हैरान रह गए.
  • एसडीएम से अजीम मंसूरी ने कहा कि मेरी शादी करा दो साहब. मैं अपनी बेगम के साथ पहला रोजा खोलना चाहता हूं.
  • अजीम की शादी में उसका कद आड़े आ रहा है. अंजीम की उम्र 26 साल है, लेकिन उसका कद ढाई फीट का है.
  • एसडीएम ने अजीम के प्रार्थना पत्र पर कोतवाली कैराना को आदेश कर कार्रवाई करने की बात कही.
  • बुधवार को कोतवाली प्रभारी राजेंद्र कुमार नागर अजीम मंसूरी के घर पहुंचे.
  • परिजनों से कहा कि वह अजीम के जोड़ की कोई लड़की ढूंढकर उसकी शादी करा दें.
  • कोतवाली प्रभारी ने अजीम से यह भी पूछा कि क्या उसे कोई लड़की पसंद है, तो अजीम का जवाब था कि लड़की तो पसंद है, लेकिन घर वाले शादी नहीं कराते. अजीम अखिलेश यादव का फैन है, उनसे मिलने वह लखनऊ भी पहुंच गया था.

क्या कहना है अजीम मंसूरी का

वह शादी करना चाहता है, वह भी बच्चों का पिता बनना चाहता है, लेकिन उसके मां-बाप उसकी शादी नहीं होने दे रहे हैं. मेरी तमन्ना है कि इस बार पहला रोजा अपनी बेगम साहिबा के साथ ही खोलूं. पिछले कई साल से उसके परिजन उसकी ईद तक शादी कराने की बात कहते आ रहे हैं, लेकिन आज तक उसकी शादी नहीं कराई.

शामली : एसडीएम के पास एक युवक शिकायत लेकर पहुंचा और बोला मेरी शादी करा दो साहब. मेरे घर वाले मेरी शादी नहीं करा रहे हैं. युवक की ये बातें सुनकर एसडीएम भी हैरान रह गए. उन्होंने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर युवक को घर भेजा और पूरे मामले की जांच करने के लिए कहा है.

एसडीएम के सामने एक युवक पहुंचा और बोला मेरी शादी करा दो.

क्या है पूरा मामला

  • मंगलवार को एसडीएम डॉ. अमित पाल शर्मा के पास शिकायत लेकर शामली का रहने वाला अजीम मंसूरी पहुंचा था. अजीम की बात सुनकर एसडीएम भी हैरान रह गए.
  • एसडीएम से अजीम मंसूरी ने कहा कि मेरी शादी करा दो साहब. मैं अपनी बेगम के साथ पहला रोजा खोलना चाहता हूं.
  • अजीम की शादी में उसका कद आड़े आ रहा है. अंजीम की उम्र 26 साल है, लेकिन उसका कद ढाई फीट का है.
  • एसडीएम ने अजीम के प्रार्थना पत्र पर कोतवाली कैराना को आदेश कर कार्रवाई करने की बात कही.
  • बुधवार को कोतवाली प्रभारी राजेंद्र कुमार नागर अजीम मंसूरी के घर पहुंचे.
  • परिजनों से कहा कि वह अजीम के जोड़ की कोई लड़की ढूंढकर उसकी शादी करा दें.
  • कोतवाली प्रभारी ने अजीम से यह भी पूछा कि क्या उसे कोई लड़की पसंद है, तो अजीम का जवाब था कि लड़की तो पसंद है, लेकिन घर वाले शादी नहीं कराते. अजीम अखिलेश यादव का फैन है, उनसे मिलने वह लखनऊ भी पहुंच गया था.

क्या कहना है अजीम मंसूरी का

वह शादी करना चाहता है, वह भी बच्चों का पिता बनना चाहता है, लेकिन उसके मां-बाप उसकी शादी नहीं होने दे रहे हैं. मेरी तमन्ना है कि इस बार पहला रोजा अपनी बेगम साहिबा के साथ ही खोलूं. पिछले कई साल से उसके परिजन उसकी ईद तक शादी कराने की बात कहते आ रहे हैं, लेकिन आज तक उसकी शादी नहीं कराई.

Intro:एसडीएम के पास पहुंचकर बोला ये युवक मेरी शादी करो दो साहब, अपनी बेगम के साथ खोलना चाहता हूं पहला रोजा
शामली। शामली जिले के कैराना एसडीएम के सामने एक युवक पहुंचा और बोला मेरी शादी करा दो साहब। मेरे घर वाले मेरी शादी नहीं करा रहे हैं। युवक की ये बातें सुनकर एसडीएम भी हैरान रह गए। उन्होंने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर युवक को वापस घर भेजा और पूरे मामले की जांच करने के लिए पुलिस से कहा। युवक के घर पहुंचे थाना प्रभारी ने परिजनों से कहा कि युवक बालिग है उसकी शादी होने से आप नहीं रोक सकते।
Body:दरअसल युवक की शादी में उसका कद आड़े आ रहा है। युवक का नाम अजीम मंसूरी है, अंजीम की उम्र 26 साल है लेकिन उसका कद ढाई फीट है। अजीम मंसूरी का कहना है कि वह शादी करना चाहता है, वह भी बच्चों का पिता बनना चाहता है, लेकिन उसके मां बाप उसकी शादी नहीं होने दे रहे हैं। मेरी तमन्ना हैं कि इस बार पहला रोजा अपनी बेगम साहिबा के साथ ही खोलूं।
मंगलवार को वह एसडीएम डा. अमित पाल शर्मा के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचा था। अजीम की बात सुनकर एसडीएम भी हैरान रह गए। एसडीएम ने अजीम के प्रार्थना पत्र पर कोतवाली कैराना को आदेश कर कार्रवाई करने की बात कही। बुधवार को कोतवाली प्रभारी राजेंद्र कुमार नागर दो एसआई व कांस्टेबलों के साथ अजीम मंसूरी के घर पर पहुंचे। कोतवाली प्रभारी राजेंद्र कुमार नागर ने अजीम के परिजनों से बात की और कहा कि वह बालिग है उसकी शादी आप नहीं रोक सकते। परिजनों से कहा कि वह अजीम के जोट की कोई लड़की ढूंढ कर उसकी शादी करा दें। अजीम का कहना था कि पिछले कई साल से उसके परिजन उसकी ईद तक शादी कराने की बात कहते आ रहे हैं। लेकिन आज तक उसकी शादी नहीं करायी। कोतवाली प्रभारी ने अजीम से यह भी पूछा कि क्या उसे कोई लड़की पसंद है, तो अजीम का जवाब था कि लड़की तो पसंद है लेकिन घर वाले शादी नहीं कराते। बताते हैं​ कि अजीम अखिलेश यादव का फैन है, उनसे मिलने वह लखनऊ भी पहुंच गया था।

वीडियो— अजीम की शिकायत पर जांच करने पहुंचे कोतवाली प्रभारी राजेंद्र कुमार नागर
वीडियो— कोतवाली प्रभारी से अपनी बात कहता अजीम मंसूरी

अजय चौहान
9897799794Conclusion:null
Last Updated : May 1, 2019, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.