ETV Bharat / state

कल जारी होगा भाजपा का संकल्प पत्र, यूपी बनेगा नंबर - 1: केशव प्रसाद मौर्य - कल जारी होगा संकल्प पत्र

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि आठ फरवरी यानी कल भाजपा अपना संकल्प पत्र जारी करेगी. उन्होंने कहा कि इस संकल्प पत्र में हम उत्तर प्रदेश को देश में नंबर-1 का प्रदेश बनाने के लिए योजनाएं लेकर आ रहे हैं.

keshav_prasad_maurya  Shamli latest news  etv bharat up news  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  यूपी चुनाव न्यूज  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  यूपी विधानसभा चुनाव 2022  UP Assembly Election 2022  भाजपा का संकल्प पत्र  कल जारी होगा भाजपा का संकल्प पत्र  यूपी बनेगा नंबर - 1  केशव प्रसाद मौर्य  Keshav Prasad Maurya  BJP manifesto will be issued tomorrow  UP will become number one  यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य  शामली के कैराना विधानसभा  कस्बा झिंझाना में चुनाव प्रचार  प्रदेश में गुंडागर्दी का खात्मा  प्रदेश की मुक्ति का लक्ष्य  कल जारी होगा संकल्प पत्र  भारत रत्न लता मंगेशकर
keshav_prasad_maurya Shamli latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll UP 2022 Election Campaign highlights UP Election 2022 live यूपी चुनाव न्यूज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 UP Assembly Election 2022 भाजपा का संकल्प पत्र कल जारी होगा भाजपा का संकल्प पत्र यूपी बनेगा नंबर - 1 केशव प्रसाद मौर्य Keshav Prasad Maurya BJP manifesto will be issued tomorrow UP will become number one यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामली के कैराना विधानसभा कस्बा झिंझाना में चुनाव प्रचार प्रदेश में गुंडागर्दी का खात्मा प्रदेश की मुक्ति का लक्ष्य कल जारी होगा संकल्प पत्र भारत रत्न लता मंगेशकर
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 7:25 AM IST

शामली: शामली के कैराना विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि आठ फरवरी यानी कल भाजपा अपना संकल्प पत्र जारी करेगी. वहीं, विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर सारे विरोधी एक भी हो जाएंगे, तब भी यूपी में भाजपा की ही सरकार बनेगी. दरअसल, कैराना विधानसभा के कस्बा झिंझाना में चुनाव प्रचार के उपरांत मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शामली में पिछली बार हम दो सीटें जीते थे, लेकिन कैराना हार गए थे. लेकिन इस बार कैराना सहित जिले की तीनों सीटों पर कमल का फूल खिलेगा. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश के अंदर भाजपा की जो लहर 2014 से 2019 तक थी, वो लहर 2022 में भी है. इसलिए हम प्रदेश में एक बार फिर 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे और 10 मार्च के बाद भाजपा की ही सरकार शपथ लेगी.

प्रदेश में गुंडागर्दी का खात्मा ही लक्ष्य

मौर्य ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस या फिर अन्य छोटे-छोटे दल, जो अलग-अलग गठबंधनों का हिस्सा है, वें सारे विरोधी हमारे खिलाफ लड़े हैं और हारे हैं. भाजपा जीती है, कमल का फूल जीता है, इसलिए सारे विरोधी अंदर से एक हैं. इस बार अगर सारे विरोधी एक हो भी गए तो भी सूबे में कमल ही खिलेगा और भाजपा की ही सरकार बनेगी. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा मुद्दा लोगों की सुरक्षा और पूरे प्रदेश का विकास है. गुंडागर्दी से प्रदेश की मुक्ति का लक्ष्य है, जिसे हमने बहुत हद तक पूरा भी कर लिया है. उन्होंने कहा कि जो लक्ष्य शेष हैं, उसे भी पूरा करके दिखाएंगे.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

इसे भी पढ़ें - भाजपा की एक और सूची जारी, बलिया से दयाशंकर सिंह को टिकट दिया गया

कल जारी होगा संकल्प पत्र

दरअसल, प्रदेश में भाजपा को 6 फरवरी को अपना संकल्प पत्र जारी करना था, लेकिन स्वर कोकिला 'भारत रत्न' लता मंगेशकर के निधन के चलते संकल्प पत्र जारी करने के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि गरीब कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसानों-अन्नदाताओं का मान-सम्माान और उनकी आमदनी किस प्रकार से बढ़ सकती है, वो सारे कदम हमने उठाए हैं. उन्होंने कहा कि कल हमारा संकल्प पत्र जारी होगा. इस संकल्प पत्र में हम उत्तर प्रदेश को देश में नंबर-1 का प्रदेश बनाने के लिए योजनाएं और घोषणाएं लेकर आ रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

शामली: शामली के कैराना विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि आठ फरवरी यानी कल भाजपा अपना संकल्प पत्र जारी करेगी. वहीं, विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर सारे विरोधी एक भी हो जाएंगे, तब भी यूपी में भाजपा की ही सरकार बनेगी. दरअसल, कैराना विधानसभा के कस्बा झिंझाना में चुनाव प्रचार के उपरांत मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शामली में पिछली बार हम दो सीटें जीते थे, लेकिन कैराना हार गए थे. लेकिन इस बार कैराना सहित जिले की तीनों सीटों पर कमल का फूल खिलेगा. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश के अंदर भाजपा की जो लहर 2014 से 2019 तक थी, वो लहर 2022 में भी है. इसलिए हम प्रदेश में एक बार फिर 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे और 10 मार्च के बाद भाजपा की ही सरकार शपथ लेगी.

प्रदेश में गुंडागर्दी का खात्मा ही लक्ष्य

मौर्य ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस या फिर अन्य छोटे-छोटे दल, जो अलग-अलग गठबंधनों का हिस्सा है, वें सारे विरोधी हमारे खिलाफ लड़े हैं और हारे हैं. भाजपा जीती है, कमल का फूल जीता है, इसलिए सारे विरोधी अंदर से एक हैं. इस बार अगर सारे विरोधी एक हो भी गए तो भी सूबे में कमल ही खिलेगा और भाजपा की ही सरकार बनेगी. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा मुद्दा लोगों की सुरक्षा और पूरे प्रदेश का विकास है. गुंडागर्दी से प्रदेश की मुक्ति का लक्ष्य है, जिसे हमने बहुत हद तक पूरा भी कर लिया है. उन्होंने कहा कि जो लक्ष्य शेष हैं, उसे भी पूरा करके दिखाएंगे.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

इसे भी पढ़ें - भाजपा की एक और सूची जारी, बलिया से दयाशंकर सिंह को टिकट दिया गया

कल जारी होगा संकल्प पत्र

दरअसल, प्रदेश में भाजपा को 6 फरवरी को अपना संकल्प पत्र जारी करना था, लेकिन स्वर कोकिला 'भारत रत्न' लता मंगेशकर के निधन के चलते संकल्प पत्र जारी करने के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि गरीब कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसानों-अन्नदाताओं का मान-सम्माान और उनकी आमदनी किस प्रकार से बढ़ सकती है, वो सारे कदम हमने उठाए हैं. उन्होंने कहा कि कल हमारा संकल्प पत्र जारी होगा. इस संकल्प पत्र में हम उत्तर प्रदेश को देश में नंबर-1 का प्रदेश बनाने के लिए योजनाएं और घोषणाएं लेकर आ रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.