ETV Bharat / state

शामली: कैराना के व्यापारियों ने की सपा विधायक के बयान की निंदा - सपा विधायक नाहिद हसन का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कैराना के व्यापारियों ने सपा विधायक नाहिद हसन के बयान की आलोचना की है. सपा विधायक नाहिद हसन ने यह अपील की थी कि बीजेपी व्यापारियों से सामान न खरीदें.

जानकारी देते व्यापारी विपुल जैन.
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 7:52 PM IST

शामली: कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन का वीडियो वायरल होने के बाद कैराना के व्यापारियों ने उनकी कड़े शब्दों में निंदा की है. व्यापारियों का कहना है कि सपा विधायक सभी के जनप्रति​निधि हैं, उन्हें इस तरह का बयान देना शोभा नहीं देता. बता दें कि वीडियो में सपा विधायक नाहिद हसन ने यह अपील की है कि बीजेपी व्यापारियों से सामान न खरीदें.

कैराना के व्यापारियों ने की सपा विधायक के बयान की निंदा.

सपा विधायक नाहिद हसन के वायरल वीडियो को लेकर व्यापारी विपुल जैन का कहना है कि मानसिकता छोटी है. विधायक जी उस वक्त कहां थे जब सराय में घर उजाड़े जा रहे थे. पलायन का मुद्दा कम हुआ तो अब यह नया मुद्दा बनाकर लोगों को आपस में बांटने की राजनीति करना चाहते हैं. नाहिद हसन जी को अपना यह बयान वापस लेना चाहिए. छोटी मानसिकता के साथ वह जो लकीर खींचने का काम कर रहे हैं, उसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.

संजीव जैन का कहना है कि दुकानदारों को सपा और भाजपा में बांटना यह विधायक नाहिद हसन की सोची-समझी साजिश है. उनके इस बयान से यह मुहर लग गई है कि पलायन के लिए भी सपा ही जिम्मेदार थी. मेरे पास हिंदू-मुस्लिम सभी आकर सामान लेकर जाते हैं, हमारे अंदर कोई भेदभाव नहीं है. नाहिद हसन जी को कोई समस्या है तो वह विधानसभा में सवाल उठाएं.

भाजपा नेता अनिल चौहान का कहना है कि इस समय कांवड़ यात्रा चल रही है. ऐसे में सपा विधायक इस तरह की बयानबाजी देकर माहौल खराब करना चाहते हैं. वह हमेशा नशे में रहते हैं. कैराना के पलायन के लिए भी यही परिवार जिम्मेदार रहा है. उन्होंने कहा कि एसडीएम ने नगर पालिका की जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराया, फिर विधायक को क्या परेशानी है.

शामली: कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन का वीडियो वायरल होने के बाद कैराना के व्यापारियों ने उनकी कड़े शब्दों में निंदा की है. व्यापारियों का कहना है कि सपा विधायक सभी के जनप्रति​निधि हैं, उन्हें इस तरह का बयान देना शोभा नहीं देता. बता दें कि वीडियो में सपा विधायक नाहिद हसन ने यह अपील की है कि बीजेपी व्यापारियों से सामान न खरीदें.

कैराना के व्यापारियों ने की सपा विधायक के बयान की निंदा.

सपा विधायक नाहिद हसन के वायरल वीडियो को लेकर व्यापारी विपुल जैन का कहना है कि मानसिकता छोटी है. विधायक जी उस वक्त कहां थे जब सराय में घर उजाड़े जा रहे थे. पलायन का मुद्दा कम हुआ तो अब यह नया मुद्दा बनाकर लोगों को आपस में बांटने की राजनीति करना चाहते हैं. नाहिद हसन जी को अपना यह बयान वापस लेना चाहिए. छोटी मानसिकता के साथ वह जो लकीर खींचने का काम कर रहे हैं, उसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.

संजीव जैन का कहना है कि दुकानदारों को सपा और भाजपा में बांटना यह विधायक नाहिद हसन की सोची-समझी साजिश है. उनके इस बयान से यह मुहर लग गई है कि पलायन के लिए भी सपा ही जिम्मेदार थी. मेरे पास हिंदू-मुस्लिम सभी आकर सामान लेकर जाते हैं, हमारे अंदर कोई भेदभाव नहीं है. नाहिद हसन जी को कोई समस्या है तो वह विधानसभा में सवाल उठाएं.

भाजपा नेता अनिल चौहान का कहना है कि इस समय कांवड़ यात्रा चल रही है. ऐसे में सपा विधायक इस तरह की बयानबाजी देकर माहौल खराब करना चाहते हैं. वह हमेशा नशे में रहते हैं. कैराना के पलायन के लिए भी यही परिवार जिम्मेदार रहा है. उन्होंने कहा कि एसडीएम ने नगर पालिका की जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराया, फिर विधायक को क्या परेशानी है.

Intro:शामली: कैराना के व्यापारियों ने की सपा विधायक के बयान की निंदा
शामली। कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन के वायरल वीडियो में दिये गए बयान की कैराना के व्यापारियों ने कड़े शब्दों में निंदा की है। व्यापारियों का कहना है कि सपा विधायक सभी के जनप्रति​निधि है, उन्हें इस तरह के आपस में बांटने वाले बयान शोभा नहीं देते।
Body:सपा विधायक नाहिद हसन के वायरल वीडियो को लेकर व्यापारी विपुल जैन का कहना है कि विधायक जी उस वक्त कहां थे जब सराय में उजाड़े जा रहे थे। कहा कि पलायन का मुददा कम हुआ तो अब ये नया मुददा बनाकर लोगों को आपस में बांटने की राजनीति करना चाहते हैं। विपुल जैन कहते हैं कि विधायक जी को अपना यह बयान वापस लेना चाहिए। वह सभी के जनप्रति​निधि है, इतनी छोटी सी मानसिकता के साथ वह जो लकीर खींचने का काम कर रहे हैं, उसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
वहीं व्यापारी संजीव जैन का कहना है कि सपा विधायक नाहिद हसन ने हिंदू और भाजपा के दुकानदारों से सामान न खरीदने का बयान देकर अपनी औंछी मानसिकता का परिचय दिया है। विधायक जी दुकानदारों को ही सपा और भाजपा में बांटने का काम करना चाहते हैं। उनके इस बयान से मुहर लग गई है कि पलायन के लिए भी सपा की जिम्मेदार थी। संजीव जैन का कहना है कि मेरे पास हिंदु मुस्लिम सभी दुकानदार आकर सामान लेकर जाते हैं, हमारे अंदर कोई भेदभाव नहीं है।
सपा विधायक पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यदि कुछ गलत हुआ है तो वह जनप्रतिनिधि है। विधानसभा में सवाल उठा सकते हैं। यदि प्रशासन ने कुछ गलत किया है तो विधानसभा में सवाल उठाकर जनता को न्याय दिला सकते हैं। रही बात ठेली वालों की तो उसमें सभी तरह के लोग शामिल हैं, सपा के हैें तो बीजेपी, बसपा और कांग्रेस समर्थक ठेली वाले भी प्रशासन के अभियान से प्रभावित हुए हैं। कहा कि सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसा काम न करें जिससे माहौल खराब हो।
Conclusion:वहीं इस मामले में चौधरी हुकुम सिंह के परिवार से भाजपा नेता अनिल चौहान का कहना है कि इस समय कांवड़ यात्रा चल रही है, ऐसे में सपा विधायक इस तरह की बयानबाजी देकर माहौल खराब करना चाहते हैं। सपा विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह हर समय नशे में रहते हैं, जनता की सुनते नहीं है। कैराना के पलायन के लिए भी यही परिवार जिम्मेदार रहा। अनिल चौहान ने कहा कि एसडीएम ने नगर पालिका की जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराया, फिर विधायक को क्या परेशानी है।

अजय चौहान

बाइट— विपुल जैन व्यापारी, कैराना
बाइट— संजीव जैन व्यापारी, कैराना
बाइट— अनिल चौहान, भाजपा नेता, कैराना

अजय चौहान
9897799794
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.