शामली: कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन का वीडियो वायरल होने के बाद कैराना के व्यापारियों ने उनकी कड़े शब्दों में निंदा की है. व्यापारियों का कहना है कि सपा विधायक सभी के जनप्रतिनिधि हैं, उन्हें इस तरह का बयान देना शोभा नहीं देता. बता दें कि वीडियो में सपा विधायक नाहिद हसन ने यह अपील की है कि बीजेपी व्यापारियों से सामान न खरीदें.
सपा विधायक नाहिद हसन के वायरल वीडियो को लेकर व्यापारी विपुल जैन का कहना है कि मानसिकता छोटी है. विधायक जी उस वक्त कहां थे जब सराय में घर उजाड़े जा रहे थे. पलायन का मुद्दा कम हुआ तो अब यह नया मुद्दा बनाकर लोगों को आपस में बांटने की राजनीति करना चाहते हैं. नाहिद हसन जी को अपना यह बयान वापस लेना चाहिए. छोटी मानसिकता के साथ वह जो लकीर खींचने का काम कर रहे हैं, उसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.
संजीव जैन का कहना है कि दुकानदारों को सपा और भाजपा में बांटना यह विधायक नाहिद हसन की सोची-समझी साजिश है. उनके इस बयान से यह मुहर लग गई है कि पलायन के लिए भी सपा ही जिम्मेदार थी. मेरे पास हिंदू-मुस्लिम सभी आकर सामान लेकर जाते हैं, हमारे अंदर कोई भेदभाव नहीं है. नाहिद हसन जी को कोई समस्या है तो वह विधानसभा में सवाल उठाएं.
भाजपा नेता अनिल चौहान का कहना है कि इस समय कांवड़ यात्रा चल रही है. ऐसे में सपा विधायक इस तरह की बयानबाजी देकर माहौल खराब करना चाहते हैं. वह हमेशा नशे में रहते हैं. कैराना के पलायन के लिए भी यही परिवार जिम्मेदार रहा है. उन्होंने कहा कि एसडीएम ने नगर पालिका की जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराया, फिर विधायक को क्या परेशानी है.