शामली: कैराना लोकसभा से सांसद प्रदीप चौधरी ने लोगों को वीडियो मैसेज भेजा है. उन्होंने कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को मजबूती देने की जनता से अपील की है. इसी के साथ सांसद ने पांच अप्रैल की रात नौ बजे दीप जलाने के लिए जोर दिया है.
क्या है पूरा मामला?
सांसद प्रदीप चौधरी ने सोशल मीडिया पर वीडियो मैसेज के जरिये कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जनता का सहयोग मांगा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच अप्रैल को कोरोना के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए किए गए आह्वान को लेकर पूर्ण रूप से समर्थन देने की अपील की.
इसे भी पढ़ें- जानिए क्या है 'तबलीगी जमात', कैसे देश भर में फैल गया मौत वाला वायरस
इसी के साथ उन्होंने इस महामारी की रोकथाम के लिए सांसद निधि से 25 लाख रूपए की धनराशि देने को कहा है. जिससे बचाव एवं सुरक्षा से संबंधित उपकरण आदि उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके अलावा गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री एवं थानाभवन लोकसभा सीट से विधायक सुरेश राणा द्वारा भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी निधि से 25 लाख रूपए और एक माह का वेतन दिया गया है.