ETV Bharat / state

शामली में अंतरराज्यीय गैंग का शातिर लुटेरा गिरफ्तार, व्यापारी से लूट के बाद घेराबंदी में जुटी थी पुलिस - एएसपी शामली ओपी सिंह

शामली में पुलिस ने व्यापारी से लूट के मामले में अंतरराज्यीय गैंग के एक शातिर लुटेरे (Interstate gang robber) को गिरफ्तार किया है. आरोपी से लूट की चैन और चोरी की बाइक बरामद की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 10:49 PM IST

शामली: जिले में व्यापारी से हुई लूट की घटना का सदर कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गैंग के एक शातिर लुटेरे (Interstate gang robber) को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से लूटी हुई पीली धातु की चैन और चोरी की बाइक बरामद की गई है. जबकि आरोपी का एक साथी अभी फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल, शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र के नवीन मंडी गेट के निकट बीते तीन अक्टूबर को गुड़ व्यापारी राजकुमार गर्ग उर्फ बॉबी से बाइक सवार दो बदमाशों ने पीली धातु की चैन लूट ली थी. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था. इसके बाद पुलिस टीमें आरोपियों की घेराबंदी के प्रयासों में जुटी थी. मंगलवार को सदर कोतवाली पुलिस ने व्यापारी से लूट की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से लूटी हुई चैन व एक चोरी की बाइक बरामद की गई है.

एएसपी शामली ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कुलदीप उर्फ चुंडी उर्फ राज उर्फ राहुल निवासी रामपुरा थाना झिंझाना के रूप में पहचान हुई है. आरोपी अंतरराज्यीय गैंग से जुड़ा हुआ है, जिसके विरुद्ध दिल्ली, हरियाणा, वाराणसी आदि में आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं. जबकि आरोपी का एक साथी विकास मौके से फरार हो गया.

एएसपी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी कुलदीप ने पूछताछ में बताया कि वह और उसका साथी बाजार और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में घूमते थे, जिसके बाद रैकी कर घटना को अंजाम दिया जाता था. आरोपियों ने बीते 27 अगस्त को भी सदर कोतवाली के हनुमान धाम के बाहर से बाइक चोरी की थी. एएसपी ने बताया कि आरोपी के फरार साथी की तलाश में पुलिस टीमें को लगाया गया है.

यह भी पढ़ें: बंधन बैंक कर्मी से को लूटने वाला गिरफ्तार, गन्ने के खेत में छिपाया था पैसा

शामली: जिले में व्यापारी से हुई लूट की घटना का सदर कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गैंग के एक शातिर लुटेरे (Interstate gang robber) को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से लूटी हुई पीली धातु की चैन और चोरी की बाइक बरामद की गई है. जबकि आरोपी का एक साथी अभी फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल, शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र के नवीन मंडी गेट के निकट बीते तीन अक्टूबर को गुड़ व्यापारी राजकुमार गर्ग उर्फ बॉबी से बाइक सवार दो बदमाशों ने पीली धातु की चैन लूट ली थी. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था. इसके बाद पुलिस टीमें आरोपियों की घेराबंदी के प्रयासों में जुटी थी. मंगलवार को सदर कोतवाली पुलिस ने व्यापारी से लूट की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से लूटी हुई चैन व एक चोरी की बाइक बरामद की गई है.

एएसपी शामली ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कुलदीप उर्फ चुंडी उर्फ राज उर्फ राहुल निवासी रामपुरा थाना झिंझाना के रूप में पहचान हुई है. आरोपी अंतरराज्यीय गैंग से जुड़ा हुआ है, जिसके विरुद्ध दिल्ली, हरियाणा, वाराणसी आदि में आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं. जबकि आरोपी का एक साथी विकास मौके से फरार हो गया.

एएसपी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी कुलदीप ने पूछताछ में बताया कि वह और उसका साथी बाजार और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में घूमते थे, जिसके बाद रैकी कर घटना को अंजाम दिया जाता था. आरोपियों ने बीते 27 अगस्त को भी सदर कोतवाली के हनुमान धाम के बाहर से बाइक चोरी की थी. एएसपी ने बताया कि आरोपी के फरार साथी की तलाश में पुलिस टीमें को लगाया गया है.

यह भी पढ़ें: बंधन बैंक कर्मी से को लूटने वाला गिरफ्तार, गन्ने के खेत में छिपाया था पैसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.