ETV Bharat / state

लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे मुद्दों से भाईचारा खराब करना चाहती है भाजपा: खाप चौधरी

शामली में रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी के कार्यालय पर खाप चौधरियों ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया. बाबा श्याम सिंह ने कहा कि तीनों सीटों पर हार के बाद अब भाजपा जिले का माहौल खराब करने का षडयंत्र रच रही है.

ETV BHARAT
खाप चौधरी
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 5:48 PM IST

शामली. जनपद में खाप चौधरियों ने सरकार पर लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे मुद्दों को लेकर भाईचारा खराब करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. खाप चौधरियों ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में शामली जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर हार से बौखलाई भाजपा अब लोगों को भड़काने में जुट गई है.

शुक्रवार को शामली तहसील के निकट रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी के कार्यालय पर खाप चौधरियों ने एक प्रेसवार्ता की. इस दौरान बाबा श्याम सिंह ने कहा कि जिले में निष्पक्ष चुनाव संपन्न हुए हैं. इसमें अधिकारियों की मुख्य भूमिका रही है. आरोप लगाया कि जब से भाजपा ने दोबारा सरकार बनाई है, अधिकारी फिर से उनके दबाव में नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक दिन पूर्व कांधला के चेयरमैन हाजी वाजिद हसन पर आरोप लगाते हुए कांधला के वार्ड नंबर 3 के सभासद दीपक सैनी द्वारा प्रेसवार्ता कर लव जिहाद, गौहत्या और धर्मांतरण जैसे मामले उठाए गए.

उन्होंने आरोप लगाया कि सभासद की यह प्रेसवार्ता इस बात का साबूत है कि तीनों सीटों पर हार के बाद अब जिले का माहौल खराब करने का षडयंत्र शुरू कर दिया गया है. इस तरह की हरकत किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें- सीएम आवास पहुंचे दानिश आजाद, जानिए कौन है यूपी की मुस्लिम राजनीति का यह युवा चेहरा

सरकार ने की गलती
बाबा संजय कालखंडे ने कहा कि पहले खाप जब बोलती थी तो उसे तुगलगी फरमान बताया जाता था. अब सरकार ने लड़कियों की शादी की उम्र 18 से 21 वर्ष कर दी है. इसके चलते अब गरीब लोग समय से अपनी बेटी की शादी नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

विधायक बोले, दबाव में हैं अधिकारी
विधायक प्रसन्न चौधरी ने कहा कि एक दिन पहले शहर कोतवाली पुलिस ने बनत की एक महिला को बच्चे के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है जबकि महिला बच्चे को इधर-उधर घूमते देख सुरक्षित अपने घर ले गई थी. महिला पक्ष ने ही फोन करते हुए बच्चे के सकुशल अपने पास होने की जानकारी दी थी. हालांकि पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया. उनका दावा है कि बच्चे के परिजन मुकदमा दर्ज कराने के खिलाफ थे. इसके बावजूद मतभेद पैदा करने के लिए मुकदमा दर्ज किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

शामली. जनपद में खाप चौधरियों ने सरकार पर लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे मुद्दों को लेकर भाईचारा खराब करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. खाप चौधरियों ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में शामली जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर हार से बौखलाई भाजपा अब लोगों को भड़काने में जुट गई है.

शुक्रवार को शामली तहसील के निकट रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी के कार्यालय पर खाप चौधरियों ने एक प्रेसवार्ता की. इस दौरान बाबा श्याम सिंह ने कहा कि जिले में निष्पक्ष चुनाव संपन्न हुए हैं. इसमें अधिकारियों की मुख्य भूमिका रही है. आरोप लगाया कि जब से भाजपा ने दोबारा सरकार बनाई है, अधिकारी फिर से उनके दबाव में नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक दिन पूर्व कांधला के चेयरमैन हाजी वाजिद हसन पर आरोप लगाते हुए कांधला के वार्ड नंबर 3 के सभासद दीपक सैनी द्वारा प्रेसवार्ता कर लव जिहाद, गौहत्या और धर्मांतरण जैसे मामले उठाए गए.

उन्होंने आरोप लगाया कि सभासद की यह प्रेसवार्ता इस बात का साबूत है कि तीनों सीटों पर हार के बाद अब जिले का माहौल खराब करने का षडयंत्र शुरू कर दिया गया है. इस तरह की हरकत किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें- सीएम आवास पहुंचे दानिश आजाद, जानिए कौन है यूपी की मुस्लिम राजनीति का यह युवा चेहरा

सरकार ने की गलती
बाबा संजय कालखंडे ने कहा कि पहले खाप जब बोलती थी तो उसे तुगलगी फरमान बताया जाता था. अब सरकार ने लड़कियों की शादी की उम्र 18 से 21 वर्ष कर दी है. इसके चलते अब गरीब लोग समय से अपनी बेटी की शादी नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

विधायक बोले, दबाव में हैं अधिकारी
विधायक प्रसन्न चौधरी ने कहा कि एक दिन पहले शहर कोतवाली पुलिस ने बनत की एक महिला को बच्चे के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है जबकि महिला बच्चे को इधर-उधर घूमते देख सुरक्षित अपने घर ले गई थी. महिला पक्ष ने ही फोन करते हुए बच्चे के सकुशल अपने पास होने की जानकारी दी थी. हालांकि पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया. उनका दावा है कि बच्चे के परिजन मुकदमा दर्ज कराने के खिलाफ थे. इसके बावजूद मतभेद पैदा करने के लिए मुकदमा दर्ज किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.