शामली: जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों का सरकार ने मनोबल बढ़ाया है. इन पुलिसकर्मियों को सरकार की ओर से नगद पुरस्कार भेजा गया है. पुलिस लाइन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में रविवार को एसपी ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया और भविष्य में भी बेहतर परफारमेंस के लिए प्रेरित किया.
शासन की ओर से सम्मान
- शामली जिले में क्राइम कंट्रोल करने वाले पुलिसकर्मियों को शासन ने सम्मानित किया है.
- अपर मुख्य सचिव गृह की ओर से ऐसे पुलिसकर्मियों को नगद पुरस्कार दिया गया है.
- दिसंबर माह में हथियार फैक्ट्री का खुलासा करने पर कैराना कोतवाली पुलिस की टीम को 50 हजार का ईनाम मिला है.
- शामली में चार लोगों की हुई हत्या मामले के खुलासे पर भी शासन की ओर से थाना आदर्श मंडी प्रभारी को ईनाम दिया गया है.
- दुर्दांत अपराधियों की गिरफ्तारी और क्राइम कंट्रोल के लिए स्वाट टीम प्रभारी और सर्विलांस प्रभारी को भी पुरस्कृत किया गया है.
यह भी पढ़ेंः- शामली: अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, हथियार और नकदी बरामद
दिसंबर माह में थाना कैराना पुलिस ने शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी थी, जहां से भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद हुआ था. इसी संबंध में प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह द्वारा टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए 50 हजार रूपए का कैश रिवार्ड भेजा गया है. थाना आदर्श मंडी अध्यक्ष कर्मवीर सिंह, स्वाट प्रभारी सतपाल सिंह और सर्विलांस प्रभारी जोगेंद्र को 10-10 हजार रूपए का नगद पुरस्कार दिया गया है.
- विनीत जायसवाल, एसपी