ETV Bharat / state

शामली में सड़कों के गड्ढे बने जानलेवा, ई-रिक्शा पलटने से छात्रा की मौत - erickshaw overturned in shamli

शामली में ई-रिक्शा के नीचे दबकर एक छात्रा की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक छात्रा के पिता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ई-रिक्शा पलटने से छात्रा की मौत
ई-रिक्शा पलटने से छात्रा की मौत
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 7:59 PM IST

शामली: जिले में सड़क पर बने गड्ढों की वजह से ई-रिक्शा पलट(e rickshaw overturned in shamli) गया. दुर्घटना में रिक्शा में सवार 9वीं कक्षा की एक छात्रा की मौत हो गई. जबकि ई-रिक्शा में सवार कई बच्चे बाल-बाल बच गए. घटना की सूचना मिलते ही छात्रा के परिजनों में कोहराम मच गया.

बता दें, कि शामली के मोहल्ला बलभद्र मंदिर निवासी कारोबारी मुकेश अग्रवाल की 2 बेटियां सूची अग्रवाल (14) और आद्या अग्रवाल (16) शहर के कैराना रोड़ स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में पढ़ती हैं. सोमवार को दोनों बहने अन्य बच्चों के साथ ई-रिक्शा में सवार होकर स्कूल जा रही थीं. इसी बीच कैराना रोड़ पर सड़क पर बने गहरे गड्ढे के कारण ई-रिक्शा असंतुलित होकर पलट गया. दुर्घटना में सूची अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य बच्चे बाल-बाल बच गए.

आस-पास मौजूद लोगों ने रिक्शे में दबे बच्चों को बाहर निकाला और पास के ही एक अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल के डॉक्टरों ने सूची अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया. मृतक छात्रा के पिता पिता मुकेश अग्रवाल ने बताया कि सूची अग्रवाल उनकी छोटी बेटी थी, जो 9वीं कक्षा में पढ़ती थी. सूची के पिता ने घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
स्कूल प्रिंसिपल फादर जॉन ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश पर 8वीं तक के विद्यार्थियों के अवकाश की घोषणा कर दी गई थी. लेकिन एग्जाम होने की वजह से अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों को स्कूल बुलाया गया था. घटना के बाद स्कूल का अवकाश घोषित कर दिया गया. शामली डीएम जसजीत कौर ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग व पीडब्लूडी के अंतर्गत आने वाली सड़कों की स्थिति के संबंध में समीक्षा की गई है. संबंधित अफसरों को अलगे 2 दिन के अंदर गड्ढायुक्त सड़कों को दुरूस्त करने के लिए निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि यदि कोई दुर्घटना होती है, तो जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

इसे पढ़ें- उफनाई गंगा में गिरी 75 साल की महिला, 40 किलोमीटर दूर कौशांबी में जिंदा मिली

शामली: जिले में सड़क पर बने गड्ढों की वजह से ई-रिक्शा पलट(e rickshaw overturned in shamli) गया. दुर्घटना में रिक्शा में सवार 9वीं कक्षा की एक छात्रा की मौत हो गई. जबकि ई-रिक्शा में सवार कई बच्चे बाल-बाल बच गए. घटना की सूचना मिलते ही छात्रा के परिजनों में कोहराम मच गया.

बता दें, कि शामली के मोहल्ला बलभद्र मंदिर निवासी कारोबारी मुकेश अग्रवाल की 2 बेटियां सूची अग्रवाल (14) और आद्या अग्रवाल (16) शहर के कैराना रोड़ स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में पढ़ती हैं. सोमवार को दोनों बहने अन्य बच्चों के साथ ई-रिक्शा में सवार होकर स्कूल जा रही थीं. इसी बीच कैराना रोड़ पर सड़क पर बने गहरे गड्ढे के कारण ई-रिक्शा असंतुलित होकर पलट गया. दुर्घटना में सूची अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य बच्चे बाल-बाल बच गए.

आस-पास मौजूद लोगों ने रिक्शे में दबे बच्चों को बाहर निकाला और पास के ही एक अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल के डॉक्टरों ने सूची अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया. मृतक छात्रा के पिता पिता मुकेश अग्रवाल ने बताया कि सूची अग्रवाल उनकी छोटी बेटी थी, जो 9वीं कक्षा में पढ़ती थी. सूची के पिता ने घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
स्कूल प्रिंसिपल फादर जॉन ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश पर 8वीं तक के विद्यार्थियों के अवकाश की घोषणा कर दी गई थी. लेकिन एग्जाम होने की वजह से अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों को स्कूल बुलाया गया था. घटना के बाद स्कूल का अवकाश घोषित कर दिया गया. शामली डीएम जसजीत कौर ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग व पीडब्लूडी के अंतर्गत आने वाली सड़कों की स्थिति के संबंध में समीक्षा की गई है. संबंधित अफसरों को अलगे 2 दिन के अंदर गड्ढायुक्त सड़कों को दुरूस्त करने के लिए निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि यदि कोई दुर्घटना होती है, तो जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

इसे पढ़ें- उफनाई गंगा में गिरी 75 साल की महिला, 40 किलोमीटर दूर कौशांबी में जिंदा मिली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.