शामली: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में शामली में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. जिले में एक्टिव 10 मरीज सब्जी मंडी से फैले कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं. इसी के चलते यहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है, इनमें से 18 मरीज रिकवर भी हो चुके हैं.
चार नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
जिले में प्रयोगशाला से आई टेस्ट रिपोर्ट में चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. डीएम जसजीत कौर के मुताबिक इनमें से तीन लोग पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए. तीनों मरीज पहले ही क्वारंटाइन किए जा चुके थे, जो क्वारंटाइन सेंटर छोड़ने से पहले कराई गई टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव निकले हैं.
ताजा टेस्ट रिपोर्ट में एक अन्य पॉजिटिव मरीज भी जिले के मोहल्ला सलेक विहार निवासी सब्जी विक्रेता बताया जा रहा है. जिला प्रशासन ने सभी मरीजों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट करते हुए उनके नजदीकी के सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं. स्थानीय प्रशासन ने जिले के मोहल्ला सलेक विहार को भी अब नए हॉटस्पॉट के रूप में सील करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.
सब्जी मंडी से कोरोना ने पकड़ी रफ्तार
4 मई को शामली की फल सब्जी मंडी के दो आढ़ती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिला प्रशासन ने दोनों आढ़तियों को कोविड 19 अस्पताल में भर्ती करते हुए उनके नजदीकियों की भी सैंपलिंग कराई थी. दोनों आढ़ती शामली के मोहल्ला कलंदरशाह और पंसारियान के रहने वाले थे. इन दोनों मोहल्लों को हॉटस्पॉट के रूप में सील कर दिया गया था. सब्जी मंडी में भी रेंडम सैंपल लिए गए थे.
इसके बाद 9 मई को एक महिला समेत दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली, जो पूर्व में पॉजिटिव पाए गए एक सब्जी आढ़ती के नजदीकी निकले थे. पांचवा पॉजिटिव मरीज 10 मई को शहर के मोहल्ला बडियाल निवासी सब्जी विक्रेता के रूप में देखने को मिला था. छठे मरीज के रूप में 14 मई को मोहल्ला बडियाल निवासी सब्जी विक्रेता की मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल सामने आए चार नए मरीज भी सब्जी मंडी से शुरू हुई कोरोना चेन से ही संक्रमण का शिकार हुए हैं.
जिले में 4 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या 06 से बढ़कर 10 हो गई है. सभी नए पॉजिटिव मरीजों को कोविड 19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही उस क्षेत्र को सैनिटाइज कर सील किया जा रहा है.
-जसजीत कौर, डीएम