ETV Bharat / state

शामली के मदरसे में पुलिस ने मारी रेड, 4 विदेशी गिरफ्तार - शामली के मदरसे में रह रहे चार विदेशी घुसपैठिये

शामली जिले के जलालाबाद के मदरसा अशरफिया में पुलिस ने चार विदेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक देश की नागरिकता लेने वाला था और अन्य तीन अवैध रूप से छात्र बनकर मदरसे में ठहरे हुये थे. मदद करने वाले दो मदरसा संचालक सहित छह आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मदरसे में रह रहे चार विदेशी घुसपैठिये
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 9:24 AM IST

Updated : Jul 29, 2019, 9:30 AM IST

शामली: जिले के पुलिस ने चार म्यांमार निवासी विदेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक घुसपैठिये ने देश की नागरिकता से जुड़े दस्तावेज तैयार कर लिए थे, जबकि अन्य तीन फर्जी तरीके से मदरसे के छात्र बनकर यहां ठहरे हुए थे. घुसपैठियों की मदद करने के आरोप में पुलिस को दो मदरसा संचालकों की भी तलाश है. सभी छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलने वाला यह मामला शामली जिले के थानाभवन क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद का है. यहां पुलिस को विदेशी नागरिकों के रहने की जानकारी मिली थी. जिले की एलआईयू यूनिट ने जलालाबाद की खुशनुमा कॉलोनी के एक मकान में छापेमारी की. म्यांमार निवासी अब्दुल मजीद, नौमान अली और बतौर छात्र रहने वाले मोहम्मद रिजवान खान और फुरकान हुसैन की गिरफ्तारी हुई.

मदरसे में रह रहे चार विदेशी घुसपैठिये गिरफ्तार.
मदरसा संचालक कर रहे थे मदद-
  • गिरफ्तार विदेशी घुसपैठिया अब्दुल मजीद जलालाबाद के मदरसा अशरफिया में बतौर मौलवी बच्चों को पढ़ाता था.
  • नौमान अली, अब्दुल मजीद के साथ अवैध रूप से छात्र बनकर यहां पर ठहरा हुआ था.
  • रिजवान खान और फुरकान हुसैन मदरसा मुफ्ताउल उलूम में बतौर छात्र अवैध रूप से ठहरे हुए थे.
  • रिजवान, फुरकान और नौमान ने पासपोर्ट और भारतीय वीजा की अवधि समाप्ति के बाद भी अवैध रूप से शरणार्थी के दस्तावेज बनवा लिए थे.
  • मदरसे के मोहमीम कारी अशरफ अब्दुल मजीद की मदद किया करते थे.
  • अब्दुल ने देश की नागरिकता से जुड़े दो अलग-अलग आधार कार्ड, पैनकार्ड, कई बैंकों में खाते खुलवा लिए थे.

विदेशी अधिनियम समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज

पुलिस ने अवैध रूप से रहने वाले म्यांमार के नागरिकों के कब्जे से तीन पासपोर्ट, तीन संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी, नई दिल्ली द्वारा जारी किए गए आवेदन पत्र, 8030 भारतीय रुपये, म्यांमार के चार नोट, दो आधार कार्ड, दो बैंक पास बुक, एक पैनकार्ड, दो एटीएम बरामद किए हैं. सभी छह आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 समेत विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

शामली: जिले के पुलिस ने चार म्यांमार निवासी विदेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक घुसपैठिये ने देश की नागरिकता से जुड़े दस्तावेज तैयार कर लिए थे, जबकि अन्य तीन फर्जी तरीके से मदरसे के छात्र बनकर यहां ठहरे हुए थे. घुसपैठियों की मदद करने के आरोप में पुलिस को दो मदरसा संचालकों की भी तलाश है. सभी छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलने वाला यह मामला शामली जिले के थानाभवन क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद का है. यहां पुलिस को विदेशी नागरिकों के रहने की जानकारी मिली थी. जिले की एलआईयू यूनिट ने जलालाबाद की खुशनुमा कॉलोनी के एक मकान में छापेमारी की. म्यांमार निवासी अब्दुल मजीद, नौमान अली और बतौर छात्र रहने वाले मोहम्मद रिजवान खान और फुरकान हुसैन की गिरफ्तारी हुई.

मदरसे में रह रहे चार विदेशी घुसपैठिये गिरफ्तार.
मदरसा संचालक कर रहे थे मदद-
  • गिरफ्तार विदेशी घुसपैठिया अब्दुल मजीद जलालाबाद के मदरसा अशरफिया में बतौर मौलवी बच्चों को पढ़ाता था.
  • नौमान अली, अब्दुल मजीद के साथ अवैध रूप से छात्र बनकर यहां पर ठहरा हुआ था.
  • रिजवान खान और फुरकान हुसैन मदरसा मुफ्ताउल उलूम में बतौर छात्र अवैध रूप से ठहरे हुए थे.
  • रिजवान, फुरकान और नौमान ने पासपोर्ट और भारतीय वीजा की अवधि समाप्ति के बाद भी अवैध रूप से शरणार्थी के दस्तावेज बनवा लिए थे.
  • मदरसे के मोहमीम कारी अशरफ अब्दुल मजीद की मदद किया करते थे.
  • अब्दुल ने देश की नागरिकता से जुड़े दो अलग-अलग आधार कार्ड, पैनकार्ड, कई बैंकों में खाते खुलवा लिए थे.

विदेशी अधिनियम समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज

पुलिस ने अवैध रूप से रहने वाले म्यांमार के नागरिकों के कब्जे से तीन पासपोर्ट, तीन संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी, नई दिल्ली द्वारा जारी किए गए आवेदन पत्र, 8030 भारतीय रुपये, म्यांमार के चार नोट, दो आधार कार्ड, दो बैंक पास बुक, एक पैनकार्ड, दो एटीएम बरामद किए हैं. सभी छह आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 समेत विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Intro:Up_sha_01_madarsha_vis_upc10116

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस ने चार विदेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार विदेशी म्यांमार के रहने वाले हैं. इनमें से एक घुसपैठिया तो देश की नागरिकता से जुड़े दस्तावेज भी तैयार करा चुका था. जबकि अन्य तीन फर्जी तरीके से मदरसे के छात्र बनकर यहां ठहरे हुए थे. घुसपैठियों की मद्द करने के आरोप में पुलिस को दो मदरसा संचालकों की भी तलाश है. सभी छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. खुफिया एजेंसिया आरोपियों से पूछताछ में जुट गई हैं.Body:शामली: देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलने वाला यह मामला शामली जिले के थानाभवन क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद का है. यहां पुलिस को विदेशी नागरिकों के रहने की जानकारी मिली थी. जिले की एलआईयू यूनिट ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर जलालाबाद की खुशनुमा कॉलोनी के एक मकान में छापेमारी की. यहां से म्यांमार के रहने वाले अब्दुल मजीद और नौमान अली को गिरफ्तार किया गया. दोनों से पूछताछ के बाद मदरसा मुफ्ताउल उलूम जलालाबाद में छापेमारी की गई, यहां बतौर छात्र रहने वाले म्यांमार के मोहम्मद रिजवान खान और फुरकान हुसैन की गिरफ्तारी हुई.

मदरसा संचालक कर रहे थे मद्द
. गिरफ्तार विदेशी घुसपैठिया अब्दुल मजीद जलालाबाद के मदरसा अशरफिया में बतौर मौलवी बच्चों को पढ़ा रहा था.

. नौमान अली ने बताया कि वह अब्दुल मजीद के साथ अवैध रूप से छात्र बनकर यहां पर ठहरा हुआ था.

. रिजवान खान और फुरकान हुसैन मदरसा मुफ्ताउल उलूम में बतौर छात्र अवैध रूप से ठहरे हुए थे.

. रिजवान, फुरकान व नौमान ने पासपोर्ट व भारतीय वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद अवैध रूप से शरणार्थी के दस्तावेज बनवा लिए थे.

नागरिकता ले चुका था अब्दुल
. मौलवी बनकर रहने वाले घुसपैठिए अब्दुल मजीद के बारे में मदरसे के मोहमीम कारी अशरफ सब कुछ जानते थे.

. सब कुछ जानने के बाद भी कारी अशरफ अब्दुल की मद्द कर रहे थे. अब्दुल ने नौमान को छात्र के रूप में पहचान छिपाकर अपने पास रखा हुआ था.

. अब्दुल देश की नागरिकता से जुड़े दो अलग—अलग आधार कार्ड, पैनकार्ड बनवाने के साथ ही कई बैंकों में खाते, एटीएम भी बना चुका था.

. उसने रिजवान और फुरकान को बतौर छात्र मदरसा मुफ्ताउल उलूम में ठहरवाया था.

. मदरसे के मोहतमीम मौलाना हफीयुल्ला को भी अपने यहां पांचवी और दसवीं में पढ़ रहे रिजवान और फुरकान के विदेशी होने की जानकारी थी.Conclusion:विदेशी अधिनियम समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज
पुलिस ने अवैध रूप से रहने वाले म्यांमार के नागरिकों के कब्जे से तीन पासपोर्ट, तीन संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी नई दिल्ली द्वारा जारी किए गए आवेदन पत्र, 8030 भारतीय रूपए, म्यांमार के चार नोट, दो आधार कार्ड, दो बैंक पास बुक, एक पैनकार्ड, दो एटीएम बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी छह आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 समेत विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

नोट: श्रीमान् जी खबर महत्वपूर्ण हैं. प्राथमिकता से प्रसारित करने का कष्ट करें, दर्ज मुकदमा की कॉपी भेजी जा रही है, जो गोपनीय सूत्रों से अभी सिर्फ हमारे पास ही पहुंच पाई है. एसपी द्वारा सुबह बाइक देने के लिए कहा गया है. बाइट दूसरी खबर के साथ भेज दी जाएगी.
Last Updated : Jul 29, 2019, 9:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.