शामली: प्रदूषण का कहर झेल रहे एनसीआर के शामली जिले में उस समय अफरा-तफरी मच गई. वहीं दमकल की कई गाड़ियों ने करीब 18 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग से ग्रामीणों को 50 लाख रुपये से ज्यादा के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि आग किन कारणों से लगी है, अभी तक इसका पता नहीं चल सका है.
क्या है पूरा मामला?
- जिले के गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव बूंटा में ग्रामीणों ने भूसे के टीले लगा रखे हैं.
- रात के समय भूसे के टीलों में आग सुलगने से गांव में हाहाकार मच गया.
- ग्रामीणों की सूचना पर जिले से दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची.
- करीब 18 घंटों की मशक्कत के बाद गुरूवार की दोपहर आग पर काबू पाया गया.
- पीड़ित ग्रामीणों ने अज्ञात पर भूसे के टीलों में आग लगाने का आरोप लगाया है.
- मामले में पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है.
फायर सर्विस को आग की सूचना मिली थी. सूचना पर कैराना, ऊन और शामली से फायर सर्विस की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. मौके पर कोई शार्ट सर्किट भी नहीं दिखाई दे रहा है. यह किसी की शरारत भी हो सकती है. अभी जांच कराई जा रही है.
-अजीज अहमद, एफएसओ, फायर सर्विस