शामली: राजधानी दिल्ली में हथियार तस्करी के आरोप में पकड़े गए कैराना के हथियार तस्कर के परिजनों ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आपको बता दें कि 16 जून को कैराना थानाक्षेत्र के जहानपुरा गांव के निवासी वैसर को दिल्ली स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक वैसर के पास से 13 स्वचालित पिस्टल 32 बोर, 10 मैगजीन, 17 देशी तमंचे, 25 कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं.
क्या है पूरा मामला-
- राजधानी दिल्ली में हथियार तस्करी के आरोप में पकड़े गए कैराना के हथियार तस्कर के परिजनों ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
- वैसर की मां का कहना है कि उनके पास में 50-60 बीघा काश्त की जमीन है.
- जिसमें वैसर खेती-बाड़ी का काम करता था.
- रविवार सुबह करीब छह बजे वैसर सोया हुआ था, तभी तीन गाड़ियों में पहुंचे 10-12 लोगों ने उसे बुलवाया.
- आरोप है कि उसके बेटे को खींचकर ले जाने लगे, जब उन्होंने कारण पूछा तो उसके तथा पुत्रवधु और बेटे के साथ में मारपीट की, और वैसर को लेकर चले गए.