ETV Bharat / state

शामली: हथियार तस्कर के परिजनों ने दिल्ली पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - weapons smuggler arrested in shamli

जिले में हथियार तस्कर के आरोप में पकड़े गए युवक के परिजनों ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि उनके बेटे को इस मामले में फंसाया जा रहा है.

हथियार तस्करी के आरोप में पकड़े गए कैराना के हथियार तस्कर.
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 1:05 PM IST

शामली: राजधानी दिल्ली में हथियार तस्करी के आरोप में पकड़े गए कैराना के हथियार तस्कर के परिजनों ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आपको बता दें कि 16 जून को कैराना थानाक्षेत्र के जहानपुरा गांव के निवासी वैसर को दिल्ली स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक वैसर के पास से 13 स्वचालित पिस्टल 32 बोर, 10 मैगजीन, 17 देशी तमंचे, 25 कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं.

हथियार तस्करी के आरोप में पकड़े गए कैराना के हथियार तस्कर.

क्या है पूरा मामला-

  • राजधानी दिल्ली में हथियार तस्करी के आरोप में पकड़े गए कैराना के हथियार तस्कर के परिजनों ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
  • वैसर की मां का कहना है कि उनके पास में 50-60 बीघा काश्त की जमीन है.
  • जिसमें वैसर खेती-बाड़ी का काम करता था.
  • रविवार सुबह करीब छह बजे वैसर सोया हुआ था, तभी तीन गाड़ियों में पहुंचे 10-12 लोगों ने उसे बुलवाया.
  • आरोप है कि उसके बेटे को खींचकर ले जाने लगे, जब उन्होंने कारण पूछा तो उसके तथा पुत्रवधु और बेटे के साथ में मारपीट की, और वैसर को लेकर चले गए.

शामली: राजधानी दिल्ली में हथियार तस्करी के आरोप में पकड़े गए कैराना के हथियार तस्कर के परिजनों ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आपको बता दें कि 16 जून को कैराना थानाक्षेत्र के जहानपुरा गांव के निवासी वैसर को दिल्ली स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक वैसर के पास से 13 स्वचालित पिस्टल 32 बोर, 10 मैगजीन, 17 देशी तमंचे, 25 कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं.

हथियार तस्करी के आरोप में पकड़े गए कैराना के हथियार तस्कर.

क्या है पूरा मामला-

  • राजधानी दिल्ली में हथियार तस्करी के आरोप में पकड़े गए कैराना के हथियार तस्कर के परिजनों ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
  • वैसर की मां का कहना है कि उनके पास में 50-60 बीघा काश्त की जमीन है.
  • जिसमें वैसर खेती-बाड़ी का काम करता था.
  • रविवार सुबह करीब छह बजे वैसर सोया हुआ था, तभी तीन गाड़ियों में पहुंचे 10-12 लोगों ने उसे बुलवाया.
  • आरोप है कि उसके बेटे को खींचकर ले जाने लगे, जब उन्होंने कारण पूछा तो उसके तथा पुत्रवधु और बेटे के साथ में मारपीट की, और वैसर को लेकर चले गए.
Intro:UP SML HATIYAR 2019_UPC10116

राजधानी दिल्ली में हथियार तस्करी के आरोप में पकड़े गए कैराना के हथियार तस्कर के परिजनों ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि वैसर को रंजिशन फंसवाया गया है. उन्होने इंसाफ की मांग की है.Body:
शामली: 16 जून को दिल्ली स्पेशल सेल की टीम ने कैराना थानाक्षेत्र के गांव जहानपुरा निवासी वैसर को आईएसबीटी के पास से 13 स्वचालित पिस्टल 32 बोर, 10 मैगजीन, 17 देशी तमंचे, 25 कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है. वैसर की मां इसराना का कहना है उनके पास में 50-60 बीघा काश्त की जमीन है, जिसमें उसका बेटा वैसर खेती-बाड़ी का काम करता था. रविवार सुबह करीब छह बजे उसका बेटा छत पर सोया हुआ था, तभी तीन गाड़ियों में पहुंचे 10-12 लोगों ने उसे बुलवाया. आरोप है कि उसके बेटे को खींचकर ले जाने लगे, जब उन्होंने कारण पूछा तो उसके तथा पुत्रवधु और बेटे के साथ में मारपीट की. उनके घर में भी तोड़फोड़ की गई। इसके बाद वैसर को रजवाहे की पटरी से होते हुए लेकर चले गए. जिस समय बेटे को गिरफ्तार किया गया, तब उसके पास या घर से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ. मां का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने उसके बेटे पर हथियारों का बोझ लाद दिया है. इसके बावजूद भी उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई है. मीडिया में खबर आने के बाद उन्हें इसकी जानकारी हुई है.मां का कहना है कि उसका बेटा बेकसूर हैं. वे अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में जाएंगे. उन्हें केवल इंसाफ चाहिए.

वैसर यार कुछ खाने को है क्या ?
. परिजनों का कहना है कि वैसर घर की छत पर सोया हुआ था, जबकि उसका भाई अब्दुल मलिक घर के बाहरसोया हुआ था. अब्दुल मलिक बताता है कि तकरीबन सुबह छह बजे गांव की ओर से तीन युवक उसके पास पहुंचे।.इनमें एक लोकल का था.

.तीनों युवकों के बुलाने पर वैसर घर से बाहर गया, वैसर के पहुंचने पर तीनों युवकों ने उससे हाथ मिलाए, हाल-चाल पूछा. कहा कि कुछ खाने को बना रखा क्या ?

.परिजनों के अनुसार इसी बीच एक आई-20 कार भी वहां आई. इसमें 3-4 लोग सवार थे। दो गाडियां अन्य आई, इसके बाद गाडिय़ों में सवार लोग वैसर को खींचकर अपने साथ ले गए.

. आरोप है कि परिजनों के विरोध करने पर उनसे मारपीटव घर में तोडफ़ोड़ भी की गई.

किसी पर भी लगा देंगे हथियार?
वैसर को उठाकर ले जाने के बाद अब्दुल मलिक ने गांव के ही कुछ लोगों को मामले के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद लोग उसके घर पर जुट गए. इसके बाद उन्हें पता चला कि कार सवारों में एक युवक बलवा गांव का था, जिस पर वह शामली पहुंच गए. परिजनों ने बताया कि उन्होंने पुलिस को भी मामले की सूचना दी, लेकिन वैसर का कोई पता नहीं चला.

कोतवाली पर नहीं पुलिस की आमद
स्पेशल टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए वैसर के परिजनों की मानें तो पुलिस वैसर को घर से उठाकर ले गई थी। बाद में स्थानीय पुलिस ने बताया था कि दिल्ली अपराध शाखा ले गई है, जबकि कैराना कोतवाली पर दिल्ली पुलिस की कोई आमद नहीं है. ना ही वैसर का कोई है. परिजनों का कहना है कि वह तमाम तथ्य कोर्ट में पेश करेंगे.

बाइट- जगदीश चौहान
बाइट- रियासत अली प्रधान पति
बाइट- ताहिर हसन पड़ौसी
बाइट- अजय कुमार एसपी शामलीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.