शामली: जिले में पूरे परिवार की हत्या की वारदात के बाद पुलिस की तरफ से गए खुलासे परिजनों के गले नहीं उतर रहा है. चौहरे हत्याकांड में सिर्फ एक आरोपी की गिरफ्तारी पर परिजन संतुष्ट नहीं हैं. उनका मानना है कि इस जघन्य वारदात में कुछ अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं. इसी के चलते परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद लौटे परिवार के 10 साल के बच्चे के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.
- पंजाबी कॉलोनी में भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी स्नेहा, बेटी वसुंधरा के खून से लथपथ शव बरामद हुए थे.
- भजन मंडली में काम करने वाले शिष्य हिमांशु सैनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया था.
- पुलिस के अनुसार रुपयों की रंजिश और बैंक कर्ज होने के चलते हिमांशु ने चौहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था.
- परिजनों ने बुधवार को अजय पाठक, उनकी पत्नी और बेटी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया था.
- गुरुवार को बेटे भागवत का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.
- परिजन पुलिस के खुलासे से संतुष्ट नहीं है.
- उनका मानना है कि इस हत्याकांड में अन्य लोग भी शामिल हैं.
- उन्होंने पुलिस से एसआईटी गठित करने की मांग की.
- एसपी ने एसआईटी जांच का आश्वसन देकर जाम खुलवाया.
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : शामली हत्याकांड में गायक अजय पाठक के बेटे का भी शव मिला