शामली: जिले में शुक्रवार रात बीएसएफ जवान के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड के विरोध में आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर हंगामा करते हुए शामली-मुजफ्फरनगर मार्ग पर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंचे डीएम व एसपी ने परिजनों से वार्ता करने के बाद आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम खुलने पर यातायात सुचारू हो सका.
दरअसल, जिले के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर के रहने वाले बीएसएफ जवान प्रवीण शर्मा के पुत्र अनमोल शर्मा की शुक्रवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. युवक घर से मां भगवती का जागरण देखने के लिए निकला था. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. वहीं, एसपी अभिषेक ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने हेतु कई टीमों का गठन किया था.
शनिवार को हत्याकांड से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर हंगामा कर दिया. इस दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शामली-मुजफ्फरनगर मार्ग पर जाम लगा दिया गया और धरने पर बैठ गए. सूचना पाकर एसडीएम सदर विशु राजा व सीओ श्रेष्ठा ठाकुर मौके पर पहुंचे, लेकिन परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. इसके बाद डीएम जसजीत कौर और एसपी अभिषेक ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से वार्ता की.
अधिकारियों ने परिजनों को आरोपियों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी का आश्वसन दिया. इस पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ, जिसके बाद जाम खोल दिया गया. वहीं, जाम खुलने के बाद यातायात सुचारू कराया गया. उधर, एसपी शामली अभिषेक का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है. शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी.
यह भी पढ़ें: ढाई फीट के अजीम की मुराद हुई पूरी, नवंबर में बन जाएंगे दूल्हे राजा